Advertisement

अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर न्यूज़ एंकर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा के एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर जी न्यूज राजस्थान की एंकर राधिका कौशिक एक फ्लैट में रहती थी. बीती रात करीब साढे 3 बजे अचानक वो चौथी मंजिल से नीचे आ गिरी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस वारदात के वक्त राधिका के कमरे में मौजूद दूसरे एंकर से पूछताछ कर रही है (फोटो- चिराग) पुलिस वारदात के वक्त राधिका के कमरे में मौजूद दूसरे एंकर से पूछताछ कर रही है (फोटो- चिराग)
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नोएडा,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर जी न्यूज़ की एंकर राधिका कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका जी न्यूज के एक प्रादेशिक चैनल में एंकर थी. वारदात के वक्त उसी चैनल का एक एंकर भी वहां मौजूद था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला नोएडा के थाना 49 इलाके का है. जहां सेक्टर 77 में स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर जी न्यूज राजस्थान की एंकर राधिका कौशिक एक फ्लैट में रहती थी. बीती रात करीब साढे 3 बजे अचानक वो चौथी मंजिल से नीचे आ गिरी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

वारदात के वक्त उसके कमरे में जी न्यूज राजस्थान का एक मेल एंकर राहुल अवस्थी भी मौजूद था. अपार्टमेंट के गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने जब मृतका के कमरे में जाकर तलाशी ली तो वहां से शराब की कई बोतलें बरामद हुईं.

शुरुआती जांच में पता चला कि मृतका राधिका और राहुल अवस्थी दोनों ही नशे की हालत में थे. दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. राहुल के अनुसार इसी बीच जब वह टॉयलेट में गया, तभी राधिका नीचे गिर गई. अब उसके साथ हादसा हुआ है या फिर उसने खुदकुशी की है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि वाक्या तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ. गार्ड से सूचना मिली. राधिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पता चला कि वहां पर पार्टी चल रही थी. उस फ्लैट में राधिका के साथ दो और लड़कियां रहती हैं. लेकिन वे घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं थीं. दोनों लडकियां कॉल सेंटर में जॉब करती हैं. उनकी नाइट शिफ्ट थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक राधिका कौशिक पिछले 4 महीने से उस फ्लैट में रह रही थी. तलाशी के दौरान उसके फ्लैट से पुलिस को कई बोतलें बरामद हुई हैं. इस संबंध में राहुल अवस्थी से पूछताछ की जा रही है. मामला खुदकुशी का है या फिर हत्या का, पुलिस इस बात की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement