Advertisement

नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी में लूट के लिए घुसे बदमाश, महिला जख्मी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अपार्टमेंट में गुरुवार को टीवी मैकेनिक बनकर आए दो युवकों ने अकेली महिला पर हमला कर दिया.

सीसीटीवी में कैद बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद बदमाशों की तस्वीर
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अपार्टमेंट में गुरुवार को टीवी मैकेनिक बनकर आए दो युवकों ने अकेली महिला पर हमला कर दिया. हालांकि महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़े हुए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवकों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं.

ये घटना नोएडा एक्सटेंशन के रूप में जाने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 की है. इस सोसायटी में 1250 फ्लैट बनने हैं जिनमें से 8 तैयार हैं और करीब 150 परिवार यहां रहते हैं. इसी सोसायटी के एफ ब्लॉक के फ्लैट नंबर 233 में ये घटना हुई.

Advertisement

इसे भी पढ़े :- गर्लफ्रेंड के साथ हवाई सैर करने के लिए लूटपाट

बताया जाता है कि दोपहर करीब 3 बजे यहां एक महिला रोते हुए अपने ब्लॉक से बाहर आई. उसके हाथ से खून बह रहा था. वो काफी घबराई हुई थी. सोसायटी के लोगों ने जब उसे इस हाल में देखा तो उसकी मदद के लिए दौड़े. उसने बताया कि उसपर हमला हुआ है और दो लोग उसके घर में घुसे हैं. तुरंत ही सिक्योरिटी को सूचना दी गई लेकिन सारे लोग जब तक उसके फ्लैट में पहुंचते तब तक दोनों युवक वहां से गायब हो गए.

थोड़ी देर में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस की मौजूदगी में जब सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो फुटेज में दोनों युवक नजर आए जिन्हें महिला ने पहचान लिया. खबर लिखे जाने तक युवकों की तलाश जारी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement