Advertisement

नोएडा मर्डर केसः इस दोस्त ने किया है अंजली का कत्ल?

नोएडा में मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी में काम करने वाली युवती की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस की जांच में एक सदिंग्ध का नाम सामने आ रहा है. जिसने हत्या से पहली अंजली को आखरी बार फोन किया था. आरोपी मृतका के साथ कॉलेज में पढ़ता था.

पुलिस संदिग्ध की तलाश में दबिश दे रही है पुलिस संदिग्ध की तलाश में दबिश दे रही है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

नोएडा में मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी में काम करने वाली युवती की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस की जांच में एक सदिंग्ध का नाम सामने आ रहा है. जिसने हत्या से पहली अंजली को आखरी बार फोन किया था. आरोपी मृतका के साथ कॉलेज में पढ़ता था.

पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि अंजली को लास्ट काल करने वाला शख्स और इस हत्याकांड का प्राइम सस्पेक्ट अश्विनी यादव नाम का युवक है. अश्विनी इटावा जिले का रहने वाला है. वह कालेज में अंजली के साथ पढ़ता था. इस आरोपी की पहचान मृतका के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद की है.

Advertisement

इस संदिग्ध युवक ने नोएडा में सेक्टर-62 के शताब्दी रेल विहार में एक अपार्टमेंट के गेट पर रजिस्टर में अपना नाम शन्नू लिखा था और वहां अपना मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया था. उसके बाद वह युवक सुबह 6:30 बजे अंदर दाखिल हो गया था. अब पुलिस इस युवक की तलाश कर रही है.

बताते चलें कि शताब्दी रेल विहार में एक अपार्टमेंट के बेसमेंट की पार्किंग अंजली की खून से सनी लाश बुधवार की सुबह पुलिस ने बरामद की थी. पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह 6 बजे अंजली के मोबाइल पर एक कॉल आई थी. इसके बाद वह अपने कमरे से नीचे आई, जहां उसे गोली मारी दी गई थी.

अंजली को अंतिम कॉल करने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि प्राइम सस्पेक्ट अश्विनी यादव ही था. उसका मोबाइल वारदात के बाद से बंद आ रहा है. अंजली बी-टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद लावा मोबाइल कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement