Advertisement

नोएडा: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, मौत

एक कारोबारी की मौत हो गई, वहीं दूसरा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कारोबारी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात 2 दिसंबर की है.

एक कारोबारी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल एक कारोबारी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नोएडा,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. नोएडा फेस 3 के सेक्टर 71 में बदमाशों ने दो कारोबारियों को लूटने की कोशिश की और लूट का विरोध करने पर दोनों कारोबारियों को गोली मार दी. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि गोली लगने से जहां एक कारोबारी की मौत हो गई, वहीं दूसरा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कारोबारी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात 2 दिसंबर की है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात में कुल 6 बदमाश शामिल थे, जिनमें से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वहीं बाकी के 5 बदमाश अभी भी फरार हैं. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से हत्या में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. पुलिस ने साथ ही बदमाश के पास से लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की पहचान उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के कुरावी थाना क्षेत्र के रहने वाले अजित के रूप में की है. अजीत ने अपने पांच साथियों के साथ लूट की इस घटना को अंजाम दिया. गोली लगने से पॉलीथीन का कारोबार करने वाले श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस अब फरार बदमाशों दिवान, मोना, संदीप, लम्बू और लक्ष्मीकांत की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश अजीत साप्ताहिक बाजार में कपड़े की दुकान लगाता था. उसी ने अपने जीजा लक्ष्मीकांत और चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची.

पुलिस ने बताया कि दुकानदारों को पॉलीथीन की सप्लाई करने देने वाले श्रीनिवास और विक्की गुप्ता के साथ 2 दिसंबर की रात लूट की कोशिश की गई. जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जिसमें श्रीनिवास की तो मौत हो गई, जबकि विक्की गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement