Advertisement

नोएडा में कई महीने से चल रहा था अवैध हुक्का बार, छापेमारी में 8 गिरफ्तार

बार मालिक आशीष फरार है. उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें तेज हैं. पुलिस के साथ एक्साइज टीम ने की थी छापेमारी.

हुक्का बार पर छापेमारी (फोटो-तनसीम हैदर) हुक्का बार पर छापेमारी (फोटो-तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर/aajtak.in
  • नोएडा,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

नए साल के मौके पर नोएडा के लांबा एंड कंपनी नाम के रेस्तरां पर पुलिस ने छापेमारी की. यहां हुक्के का अवैध कारोबार चल रहा था. छापेमारी में पुलिस के साथ एक्साइज की टीम भी शामिल थी. मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बिना लाइसेंस के हुक्का पिलाने पर हुक्का बार समेत रेस्टोरेंट को भी सील कर दिया गया.                                

Advertisement

नोएडा में नशा युवाओं को बहुत तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. इस रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न में हुक्के में नशा परोसे जाने का इंतजाम किया गया था, लेकिन जश्न परवान चढ़ता, उससे पहले पुलिस ने रेड मार दी. पुलिस अफसरों का कहना है कि नोएडा के सेक्टर 50 में कई माह से लांबा एंड कंपनी के नाम से एक रेस्टोरेंट चल रहा था. मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां बिना लाइसेंस के हुक्का पिलाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस और आबकारी की टीम ने साझा कार्रवाई करते हुए रेड डाली.

इस दौरान पुलिस ने मौके से बार के मैनेजर प्रमोद समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई हुक्के भी बरामद किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि आशीष नाम का शख्स इस बार का मालिक है जो अभी फरार है. जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि इस हुक्का बार को बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement