Advertisement

रेवेन्यू बढ़ाने के लिए स्टेशन के नामों की नीलामी करेगी नोएडा मेट्रो

यह नीलामी तब शुरू होगी जैसे ही दिल्ली मेट्रो इन 21 स्टेशनों की लिस्ट नोएडा मेट्रो को सौंप देगी, गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच 29 किलोमीटर में मेट्रो का काम बेहद तेजी से चल रहा है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की नौंवी बैठक में यह फैसला एमडी संतोष यादव की देखरेख में लिया गया.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चल रहा है मेट्रो का काम नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चल रहा है मेट्रो का काम
प्रियंका झा/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह फैसला किया है की नोएडा और ग्रेटर नोएडा रूट पर पड़ने वाले 21 स्टेशनों के नाम को आंशिक रूप से नीलाम किया जाएगा यानि मेट्रो स्टेशन के नाम के साथ नीलामी में चयनित कंपनी अपना नाम भी जोड़ पायेगी.

बताया गया है कि यह नीलामी तब शुरू होगी जैसे ही दिल्ली मेट्रो इन 21 स्टेशनों की लिस्ट नोएडा मेट्रो को सौंप देगी, गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच 29 किलोमीटर में मेट्रो का काम बेहद तेजी से चल रहा है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की नौंवी बैठक में यह फैसला एमडी संतोष यादव की देखरेख में लिया गया.

Advertisement

बोर्ड अधिकारियों ने बताया है कि इस तरह का कॉन्सेप्ट विदेशों में काफी सफल रहा है और हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने भी इस तरह इस नई योजना की शुरुआत कर दी है ऐसे में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भी इस योजना को अपना रही है, बिडिंग के बारे में बताया गया है कि पारदर्शी तरीके से नीलामी करी जाएगी और 5 साल के लिए चयनित कंपनी को आंशिक नाम रखने की इजाजत मिलेगी.

बताया गया है कि इस योजना से जहां नोएडा मेट्रो को आमदनी होगी तो उससे नोएडा मेट्रो को यात्री किराए को कम से कम रखने में मदद मिलेगी. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन के अंदर एडवरटाइजिंग के मुद्दे को भी इस मीटिंग में डिस्कस किया गया.

वन सिटी वन कार्ड की योजना पहले से ही तय
कोई दूसरी तरफ यात्रियों की सहूलियतों के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन वन सिटी वन कार्ड की योजना भी ला रहा है यानी एक ही कार्ड से नोएडा मेट्रो में और नोएडा की बस में भी सफर किया जा सकता है इसके अलावा ये कार्ड पार्किंग और शॉपिंग में भी उपयोग लाया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement