Advertisement

पत्नी के अवैध संबंध के शक में पड़ोसी की हत्या कर आरोपी फरार

दरअसल नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र सेक्टर-132 के गांव रोहिल्लापुर में उस वक्त मातम छा गया, जब आरोपी विजयशंकर ने अपनी पत्नी के अवैध सम्बन्ध के शक में पडोस में रहने वाले जयमंगल पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर/नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:35 AM IST

थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-132 के रोहिल्लापुर गांव में फतेहपुर के रहने वाले विजयशंकर ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी जयमंगल की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है. दोनों परिवार एक ही मकान में अपने परिवार के साथ किराये पर रहते है. जयमंगल की निर्मम तरीके से हत्या की गई है.

Advertisement

दरअसल नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र सेक्टर-132 के गांव रोहिल्लापुर में उस वक्त मातम छा गया, जब आरोपी विजयशंकर ने अपनी पत्नी के अवैध सम्बन्ध के शक में पडोस में रहने वाले जयमंगल पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गया.

सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो मूलरूप से बस्ती का रहने वाला 28 वर्षीय जयमंगल आरोपी विजय शंकर के बराबर में पिछले डेढ़ साल से रह रहा था. और यहां एशियन पेंट्स की कम्पनी में काम करता था. मूलरूप से फतेहपुर का रहने वाला विजयशंकर भी अपनी बीवी और चार बच्चों के साथ यहां रहकर मजदूरी करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement