Advertisement

नोएडाः फेक एनकाउंटर करने वाला आरोपी दारोगा गिरफ्तार, 4 निलंबित, युवक की हालत गंभीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक दारोगा की दादागीरी सामने आई है. इस बंदूकबाज दरोगा ने गाड़ी में सवार एक शख्स के गले और दूसरे युवक की टांग में गोली मारी दी. उत्तर प्रदेश में योगी राज में जारी धुआंधार एनकाउंटर के बीच नोएडा में यह दहला देने वाली घटना सामने आई है.

जितेंद्र यादव (फाइल फोटो) जितेंद्र यादव (फाइल फोटो)
राम कृष्ण/मणिदीप शर्मा
  • नोएडा,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक दारोगा की दादागीरी सामने आई है. इस दारोगा ने मामूली विवाद में दो युवकों को गोली मार दी और घटना को एनकाउंटर का रंग देने की कोशिश की. यूपी पुलिस ने अब सब इंस्पेक्टर विजय दर्शन के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी पुलिस ने इस घटना के एनकाउंटर होने से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक, यह शराब के नशे में दो लोगों के बीच उपजे विवाद का मामला है. जिस शख्स को गोली लगी है, वह जिम ट्रेनर है और उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है. नोएडा पुलिस ने मामले में अपनी रिपोर्ट DGP हेडक्वार्टर भेज दी है. 4 अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

नोएडा के DIG लव कुमार ने कहा कि यह कोई एनकाउंटर नहीं था. आरोपी SI की पहचान विक्टिम के भाई से थी. शायद पीड़ित को भी आरोपी दारोगा जानता था. चार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है और आरोपी एसआई की पिस्टल कब्जे में लेकर उसे भी जेल भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि नोएडा में बीती रात करीब 10.0 बजे नोएडा फेज-3 पुलिस थाने के एसआई विजय दर्शन ने मामूली विवाद में स्कॉर्पियों में सवार दो युवकों को गोली मार दी. एक युवक जीतेंद्र यादव की गर्दन और दूसरे युवक सुनील के पैर में गोली लगी. घायल जितेंद्र को फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जितेंद्र के परिजनों की शिकायत पर आरोपी एसआई के खिलाफ FIR दर्ज किया गया. परिजनों का कहना है कि दारोगा का इरादा एनकाउंटर करने का था. उन्होंने बताया कि शनिवार रात 10:30 बजे बहरामपुर से चार युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर लौट रहे थे, तभी नोएडा के सेक्टर-122 में ठीक चौराहे पर पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक ली. इसके बाद दारोगा ने स्कॉर्पियो सवार जीतेंद्र यादव की गर्दन और सुनील के पैर में गोली मार दी. पैर में गोली लगने के बाद जीतेंद्र का साथी सुनील और स्कॉर्पियो में सवार बाकी लड़के घटनास्थल से भाग निकले.

Advertisement

जीतेंद्र के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस स्कॉर्पियो सवार जीतेंद्र के दोस्तों को गवाही देने से मना कर रही है. साथ ही एनकाउंटर करने की धमकी दे रही है. उधर, इस घटना के सामने आने पर DIG लव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अगर दरोगा को दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement