UP: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश अरेस्ट, कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 16 लाख

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 17 जुलाई को कासना थाना क्षेत्र में 16 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था.

Advertisement
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है

अरविंद ओझा

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 17 जुलाई को कासना थाना क्षेत्र में 16 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था.

पुलिस ने शनिवार सुबह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बाइक, दो तमंचे और 4 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस बीते हफ्ते हुए लूटपाट केस की छानबीन में जुटी हुई थी. शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा के B-410 सिग्मा फर्स्ट इलाके में बदमाश आने वाले हैं.

Advertisement

 

पुलिस ने जाल बिछाया और घेराबंदी कर बदमाशों को धर दबोचा. इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग में भूरा नाम के एक बदमाश को गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने भूरा के साथी कपिल और दिनेश को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि इसी गैंग ने 17 जुलाई को कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी से 16 लाख रुपये लूटे थे.

कैश कलेक्शन कर्मचारी ने यह कैश अलग-अलग जगहों से कलेक्ट किया गया था और इसे बैंक में जमा कराया जाना था. फिलहाल घायल बदमाश भूरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कपिल और दिनेश से पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement