Advertisement

नोएडाः उगाही करने के आरोप में एक ही थाने के 13 कॉन्स्टेबल सस्पेंड

सूबे में नई सरकार के सत्ता में आते ही उत्तर प्रदेश पुलिस एक्टिव हो गई है. इसी चलते नोएडा के एक थाने में तैनात 13 पुलिसकर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंड किए गए सभी पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल हैं.

सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों पर उगाही जैसे संगीन आरोप हैं सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों पर उगाही जैसे संगीन आरोप हैं
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • ,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

सूबे में नई सरकार के सत्ता में आते ही उत्तर प्रदेश पुलिस एक्टिव हो गई है. इसी चलते नोएडा के एक थाने में तैनात 13 पुलिसकर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंड किए गए सभी पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल हैं.

दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना सेक्टर 20 के 13 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उगाही, अवैध वसूली और कई शिकायतें आला अधिकारियों को मिली थीं.

Advertisement

निलंबित किए गए सभी कॉन्स्टेबल ऐसे हैं, जो लंबे समय से यहां जमे हैं. इनके खिलाफ कई दिनों से शिकायतें की जा रही थीं. सीनियर अफसरों पहले शायद इन शिकायतों को हल्के में लिया था, लेकिन राज्य की सरकार बदलते ही इन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement