Advertisement

नोएडा के व्यापारी ने रूसी महिला को लगाई करोड़ों की चपत

यूपी के आगरा में विदेशी सैलानियों के साथ मारपीट किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि नोएडा में एक विदेशी महिला को करोड़ों रुपये की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है. महिला रूस के कृषि मंत्री की रिश्तेदार है. इस मामले में नोएडा के एसएसपी जांच की बात कह रहे हैं.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

यूपी के आगरा में विदेशी सैलानियों के साथ मारपीट किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि नोएडा में एक विदेशी महिला को करोड़ों रुपये की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है. महिला रूस के कृषि मंत्री की रिश्तेदार है. इस मामले में नोएडा के एसएसपी जांच की बात कह रहे हैं.

मामला नोएडा की कोतवाली सूरजपुर का है. आरोप है कि रूसी युवती के साथ नोएडा के एक व्यापारी ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है. इस मामले में रूस ग्रीन कॉर्पोरेशन ने भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर मामले का जल्द निपटारा कराने के लिए कहा है.

Advertisement

पीड़ित युवती का नाम मारियाना है. बुधवार को वह अपनी शिकायत लेकर नोएडा के सैक्टर 14ए स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची. मारियाना रूस के कृषि मंत्री की रिश्तेदार है. रूस में उसकी कृषि उत्पाद सप्लाई फर्म है.

इसी के चलते उसने नोएडा के सेक्टर 120 निवासी व्यापारी सौरभ कवात्रा से व्यापारिक समझौता किया था. सौरभ का एक रेस्टोरेंट है और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर की साइट-सी में उसकी एक फैक्ट्री भी है. सौरभ ने मारियाना की फर्म से 9 करोड़ की कीमत की सूखी पीली मटर का आयात किया था.

उसने एडवांस के तौर पर युवती की रूसी फर्म को एक करोड़ बीस लाख का चेक दिया था. जिसके बाद रूस से 25 कंटेनर पीली मटर भारत आ गई थी. माल लेने के बाद सौरभ ने शेष रकम का भुगतान नहीं किया और जो चेक उसने एडवांस के तौर पर मारियाना को दिया था, वो भी जाली निकला.

Advertisement

अब अपने 9 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए मारियाना तीन दिन पहले भारत आईं. उसने आकर सौरभ को फोन किया और दिल्ली में मिलने के लिए कहा. आरोप है कि सौरभ अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और युवती को धमकी देकर वहां से फरार हो गया. अब मारियाना छिपकर दिल्ली में रह रही हैं.

इस मामले में युवती ने रूस ग्रीन कॉर्पोरेशन से शिकायत की थी. इसके बाद कॉर्पोरेशन ने भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर मामले को जल्द निपटाने के लिए कहा है. इस पूरी घटना की शिकायत लेकर मारियाना एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. नोएडा के एसएसपी लव कुमार का कहना है कि रूसी युवती से पूरी जानकारी हासिल की जा रही है. मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement