Advertisement

RSS विचारक राकेश सिन्हा को हिरासत में लेने वाले SHO पर गिरी गाज, हुआ सस्पेंड

राकेश सिन्हा एक न्यूज टेलीविजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकले हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दलित दंगाई समझकर हिरासत में ले लिया.

राकेश सिन्हा (फोटो- सोशल मीडिया से साभार) राकेश सिन्हा (फोटो- सोशल मीडिया से साभार)
आशुतोष कुमार मौर्य/हिमांशु मिश्रा
  • नोएडा,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:23 AM IST

दलित हिंसा के बीच सोमवार को RSS विचारक राकेश सिन्हा को अरेस्ट करना एक पुलिस अधिकारी को भारी पड़ा. नोएडा के SSP अजयपाल शर्मा ने राकेश सिन्हा को हिरासत में लेने वाले SHO को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है.

दरअसल सोमवार को दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के बीच RSS विचारक राकेश सिन्हा को पुलिस ने दलित एक्टिविस्ट समझकर हिरासत में ले लिया था. उस समय राकेश सिन्हा एक न्यूज टेलीविजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकले हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दलित दंगाई समझकर हिरासत में ले लिया.

Advertisement

हालांकि जैसे ही पुलिस को समझ में आया कि राकेश सिन्हा दंगाई नहीं, बल्कि संघ विचारक हैं तो तुरंत उन्हें छोड़ दिया गया. राकेश सिन्हा ने खुद ट्वीट कर अपने साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की जानकारी दी.

राकेश सिन्हा सोमवार की शाम डिस्कशन पैनलिस्ट के तौर पर एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए निकले हुए थे. पुलिस ने उन्हें नोएडा सेक्टर 16 स्थित फिल्म सिटी में एक समाचार चैनल के बाहर से हिरासत में लिया.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी ऐक्ट में बदलाव किए जाने के विरोध में दलितों ने सोमवार को देश व्यापी बंद का आह्वान किया था, लेकिन दलितों द्वारा बुलाया गया यह बंद हिंसक हो उठा, जिसमें सोमवार को 11 लोगों की मौत हो गई.

देश के विभिन्न हिस्सों में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की, बस और रेल यातायात रोके रखा और आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. बंद का काफी व्यापक असर रहा और करीब दर्जन भर राज्यों में बंद की मार देखने को मिली.

Advertisement

अपने साथ घटी घटना के बारे में राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर बताया कि वह एक समाचार चैनल के गेट पर खड़े थे. तभी पुलिस की एक गाड़ी वहां आई और उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस राकेश सिन्हा को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगी.

करीब 500 मीटर दूर जाने के बाद पुलिस ने माफी मांगते हुए यह कहकर छोड़ दिया कि पुलिस वालों को लगा कि वह दलित दंगाई हैं. इस पर राकेश सिन्हा ने पुलिस वालों से यह अपील भी की है कि वे आम आदमी के मूल अधिकारों और उसकी मर्यादा का भी खयाल रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement