Advertisement

नोएडा: प्यार में मिला धोखा तो महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लगा ली फांसी

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक युवती ने प्यार में मिली बेवफाई से दुखी होकर फांसी लगा ली. पुलिस ने युवती का शव उसके फ्लैट से बरामद किया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवती के प्रेमी की तलाश की जा रही है.

पुलिस मृतका के प्रेमी की तलाश कर रही है पुलिस मृतका के प्रेमी की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक युवती ने प्यार में मिली बेवफाई से दुखी होकर फांसी लगा ली. पुलिस ने युवती का शव उसके फ्लैट से बरामद किया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवती के प्रेमी की तलाश की जा रही है.

Advertisement

यह घटना नोएडा में सेक्टर 62 के शांति कुंज अपार्टमेंट की है. पटना निवासी मृतका एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. वह सेक्टर-62 की एक नामी आईटी कंपनी में काम करती थी. उसी कंपनी में एक अंकुश गंदोत्रा नामक एक शख्स भी काम करता है. इन दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे.

युवती की दो सहकर्मचारी ऑफिस से वापस घर लौटी. उन्होंने डोर बेल बजाई. पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवती का शव पंखे से लटक रहा था. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला.

सुसाइड नोट में युवती ने बताया कि पिछले दो साल से उसके और अंकुश के बीच प्रेम संबंध था. उसी दौरान पीड़िता गर्भवती भी हुई थी. कुछ समय पहले उसे मालूम हुआ कि अंकुश अपने घरवालों की मर्जी से किसी और से शादी कर रहा है. उसने कई बार अंकुश को मनाया भी लेकिन वह नहीं मान रहा था. जिस वजह से युवती ने यह कदम उठाया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस युवती के प्रेमी अंकुश को तलाश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement