Advertisement

यमुना एक्सप्रेस-वे पर युवती के साथ गैंगरेप, फिर इलाज के दौरान मौत

यमुना एक्सप्रेस-वे पर युवती के साथ गैंगरेप और हत्या की वारदात का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. गैंगरेप का खुलासा युवती के परिजनों के सड़क पर उतरने और उनके आंदोलन के बाद हुआ. फिलहाल, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो-GETTYIMAGES) सांकेतिक तस्वीर (फोटो-GETTYIMAGES)
तनसीम हैदर
  • नोएडा ,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

  • पोस्टमॉर्टम के बाद गैंगरेप की बात सामने आई
  • इलाज के दौरान हुई युवती की मौत, 2 गिरफ्तार

यमुना एक्सप्रेस-वे पर युवती के साथ गैंगरेप और हत्या की वारदात का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. गैंगरेप का खुलासा युवती के परिजनों के सड़क पर उतरने और उनके आंदोलन के बाद हुआ. फिलहाल, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.

दरअसल, युवती के महिला दोस्त ने 17 जनवरी को पुलिस को सूचना दी कि नोएडा थाना 49 क्षेत्र के सर्फाबाद में एक कार ने युवती को टक्कर मार दी है. इलाज के लिए उसे पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, लेकिन इलाज के दौरान शनिवार को उसकी अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement

परिजनों ने किया थाने का घेराव

इस मामले में युवती के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद परिजनों ने थाने का घेराव किया. इसके बाद युवती का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें गैंगरेप की बात सामने आई.

पुलिस ने 302 और 376 में मामला दर्ज करते हुए युवती के आरोपी दोस्त सचिन और श्याम को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए शक जताया था कि युवती के साथियों ने ही उसके साथ पहले गैंगरेप किया और फिर इसे जेवर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने 302 और 376 में मामला दर्ज कर दो आरोपी सचिन और श्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

महिला मित्र ने किया फोन

पिछले हफ्ते 17 जनवरी की सुबह 20 वर्षीय युवती अपने घर से सेक्टर-62 स्थित कंपनी में ड्यूटी के लिए निकली और फिर देर रात तक वापस नहीं आई. लेकिन अचानक मृतिका की महिला मित्र का रात करीब 9 बजे परिजनों के पास फोन आता है और पता चलता है कि उसे जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पास के ही निजी कैलाश अस्पताल भर्ती पाया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया, जिसकी बाद में दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में मौत हो गई.

जांच के आधार पर करेंगे कार्रवाईः पुलिस

परिजनों को शक है कि उसके पड़ोस में रहने वाले सचिन और श्याम ने ही युवती के साथ पहले गैंगरेप किया और फिर इसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए. परिजनों का कहना है कि मृतका की महिला मित्र ने जानकारी होने के बावजूद भी सही सूचना नहीं दी. काफी समय बीत जाने के बाद हमें एक्सीडेंट की सूचना दी थी.

पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि परिजनों की शिकायत और जेवर के एक अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर नोएडा थाना 49 पुलिस ने धारा 302 और 376 में श्याम और सचिन के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज किया गया है और पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच कर रही है है. पुलस ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement