Advertisement

बजट स्मार्टफोन Nokia 2.2 भारत में लॉन्च, 30 जून तक ऑफर में सस्ता मिलेगा

HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia 2.2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है. जानें इस स्मार्टफोन की खास बातें.

Nokia 2.2 Nokia 2.2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल ने Nokia 2.2 को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के बजट लाइनअप का हिस्सा है और ये एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है. ये स्मार्टफोन फिलहाल एंड्रॉयड पाई पर चल रहा है और जल्द ही इसमें एड्रॉयड Q का सपोर्ट भी आएगा. साथ ही इसमें डिजिटल वेल बीइंग फीचर भी दिया गया है.

Nokia 2.2 में एक डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है. ये बटन गूगल असिस्टेंट वॉकी-टॉकी फीचर को सपोर्ट करता है, जोकि बटन को लॉन्ग प्रेस कर रखने पर ऐक्टिवेट होता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में गूगल लेंस सपोर्ट और फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है. इसका मुकाबला भारत में Realme C2, Realme C1 , Infinix Smart Plus 3 और Asus ZenFone Max M1 जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा.

Advertisement

HMD ग्लोबल के मुताबिक, Nokia 2.2 की कीमत भारत में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के लिए 7,699 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,699 रुपये रखी गई है. लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत Nokia 2.2 के 2GB + 16GB वेरिएंट को 6,999 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट को 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा. ये लिमिटेड पीरियड ऑफर 30 जून तक जारी है.

ग्राहक इस स्मार्टफोन को स्टील और टंगस्टन  ब्लैक कलर्स में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, नोकिया ऑनलाइन स्टोर और सारे प्रमुख मोबाइल रिटेल आउटलेट्स से 11 जून से शुरू होगी. इसकी प्री-बुकिंग अभी से नोकिया ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है.  

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो जियो सब्सक्राइबर्स को Nokia 2.2 को 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 100GB एडिशनल डेटा मिलेगा. कैशबैक और एडिशन डेटा ऑफर 198 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज पर वैलिड होगा. इसी तरह 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक 50 रुपये के 44 डिस्काउंट कूपन के फॉर्म में मिलेगा.

Advertisement

Nokia 2.2  के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफओन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 5.71-इंच HD+ स्क्रीन दी गई है. साथ ही यहां वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB तक रैम के साथ 2GHz की स्पीड वाला क्वॉड-कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां सिंगल LED का भी सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी 32GB तक इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-USB पोर्ट और GPS का सपोर्ट दिया गया है. इसका वजन 153 ग्राम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement