Advertisement

डुअल रियर कैमरे के साथ Nokia 2.3 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Nokia 2.3 को गुरुवार को Cairo में लॉन्च कर दिया गया. HMD ग्लोबल की ओर से ये लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है. कंपनी ने Nokia 2.3 को एक कैमरा और इंटरटेनमेंट फोकस्ड फोन बताया है.

Nokia 2.3 Nokia 2.3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

  • Nokia 2.3 के रियर में डुअल कैमरा है
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है

Nokia 2.3 को गुरुवार को Cairo में लॉन्च कर दिया गया. HMD ग्लोबल की ओर से ये लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है. कंपनी ने Nokia 2.3 को एक कैमरा और इंटरटेनमेंट फोकस्ड फोन बताया है. इसके रियर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है और यहां डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है.

Advertisement

HMD ग्लोबल ने Nokia 2.3 की कीमत EUR 109 (लगभग 8,600 रुपये) रखी है. नोकिया इंडिया की वेबसाइट में इस स्मार्टफोन को 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसकी बिक्री मिड दिसंबर से शुरू होगी. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन चारकोल, सियान ग्रीन और सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Nokia 2.3 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि इसमें एंड्रॉयड 10 का भी सपोर्ट मिलेगा. इस बजट स्मार्टफोन में 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए Nokia 2.3 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. रियर सेटअप में LED फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 5MP कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है.

Advertisement

Nokia 3.2 की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए यहां  4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB (v2.0) और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 5W का चार्जर मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement