Advertisement

आज भारत में लॉन्च हो सकता है Nokia का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Nokia ने दोबारा वापसी के बाद अब तक भारत में चार एंड्रॉयड लॉन्च किए हैं. इनमें मिड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन है. अब इंतजार है कंपनी के बजट स्मार्टफोन की जो शाओमी से टक्कर ले सके. इसलिए आज उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में अपने सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 2 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.

नोकिया 2, फोटो क्रेडिट- इवान ब्लास नोकिया 2, फोटो क्रेडिट- इवान ब्लास
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

Nokia ने दोबारा वापसी के बाद अब तक भारत में चार एंड्रॉयड लॉन्च किए हैं. इनमें मिड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन है. अब इंतजार है कंपनी के बजट स्मार्टफोन की जो शाओमी से टक्कर ले सके. इसलिए आज उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में अपने सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 2 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.

Advertisement

नोकिया के हैंडसेट बनाने का लाइसेंस अब एचमडी ग्लोबल पर है जिसने मीडिया इन्वाइट भेजा है. जिसमें आज यानी 31 अक्टूबर को दिल्ली के इवेंट में नोकिया फोन्स का अगला माइलस्टोन पेश किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को अमेरिकी रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया था. यहां इसकी कीमत 99 डॉलर लिखी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को हाल ही में रूस में सर्टिफिकेशन मिला है और अगले महीने इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता हैं. गौरतलब है कि फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने का लाइसेंस है और कंपनी एक बार फिर से पुराने नोकिया को एक बार फिर से वापस लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

फिलहाल इस स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 4,000mAh की पावरफुल बैटरी लगी है. इसके अलावा खबर ये है कि इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 210 या 212 चिपसेट दिया जा सकता है. रिटेलर की वेबसाइट पर इसका प्रोडक्ट नंबर TA-1035 दिया गया. इसमें डुअल सिम सपोर्ट है.

Advertisement

तस्वीर और कुछ दर्ज जानकारियों को देखें तो कह सकते हैं कि इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB या 16GB की हो सकती है. हालांकि इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. अगर यह भारत में लॉन्च होता है शाओमी को थोड़ी मुश्किल जरूर होगी, क्योंकि इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन के मामले में शाओमी काफी आगे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement