Advertisement

क्या सिर्फ इसलिए Nokia 3310 बिकेगा क्योंकि वो एक जमाने में पॉपुलर था?

बाजार में 5 हजार रुपये में 4G, क्वाड कोर प्रोसेसर और 16GB मेमोरी वाले डिवाइस उपलब्ध हैं. इसलिए Nokia 3310 के लिए इनवेस्ट करना कई लोगों के लिए मुश्किल होगा.

Nokia 3310 Nokia 3310
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

17 साल पहले जब Nokia 3310 लॉन्च हुआ था तब के लिए वो किसी फ्लैगशिप डिवाइस से कम नहीं था. लेकिन अब समय भी बदल चुका है और Nokia 3310 के लुक और फील भी. कई नए बदलाव भी हैं, लेकिन इसे देखते हुए बस इतना ही लगता है कि इसके जरिए नोकिया अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को भुनाना चाहती है. क्योंकि मौजूदा दौर में इस बजट में नोकिया के ही कुछ ऐसे फोन है जो कई मामलों में इससे बेहतर हैं. यानी अगर आप नोस्टैल्जिया को छोड़ कर देखें तो पाएंगे कि इससे बेहतर नोकिया और दूसरी कंपनियों के दूसरे फीचर फोन हैं.

Advertisement

उदाहरण के तौर पर Nokia 230 Dual Sim को ही ले लीजिए. इसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये है. इसमें वो सभी खासियतें हैं जो एक फीचर फोन में होनी चाहिए. 2 मेगापिक्सल कैमरा, 1200mAh की बैटरी, मेटल बैक और एलईडी फ्लैश से लैस इस फीचर फोन में 16MB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर आप 32GB तक कर सकते हैं. इसके अलावा नोकिया, सैमसंग और दूसरी भारतीय कंपनियों के कई फीचर फोन Nokia 3310 से बेहतर लगते हैं.

आइए जानते हैं वो वजहें जो Nokia 3310 को पिछले 3310 जैसा नहीं बनने देंगी.

दुनिया बदल रही है लोग इंटरनेट वाले फोन ले रहे हैं. इंटरनेट ही नहीं बल्कि 4जी इंटरनेट. भारत में अगर Nokia 3310 चार हजार की कीमत में लॉन्च होता है तो एक आम यूजर इस कीमत में 4G वाला हैंडसेट ढूंढेगा.

बाजार में 5 हजार रुपये में 4G, क्वाड कोर प्रोसेसर और 16GB मेमोरी वाले डिवाइस उपलब्ध हैं. इसलिए Nokia 3310 के लिए इनवेस्ट करना कई लोगों के लिए मुश्किल होगा.

अब डुअल सिम वाले हैंडसेट बाजार में हैं, इसलिए वो दलील भी नहीं चलेगी की दो फोन अलग अलग सिम के लिए खरीद रहे हैं.

फीचर फोन लंबी बैटरी बैकअप के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बाजार में पावर बैंक भी हैं, इसलिए 1000 रुपये का पावर बैंक लेकर बैटरी को डबल या ट्रिपल कर सकते हैं.

17 साल पहले बाजार में लोगों के पास ऑप्शन नहीं था, न ही अभी जैसी टेक्नोलॉजी थी. इसलिए लोग Nokia 3310 खरीद रहे थे, लेकिन अब ऑप्शन भी हैं और नई टेक्नोलॉजी भी.

कैमरा, फीचर फोन से अच्छे कैमरे की उम्मीद तो नहीं कर सकते. लेकिन अगर 4 हजार लगा रहे हैं कम से कम 5 या 8 मेगापिक्सल का कैमरा चाहेंगे ही. कैमरा लोगों की जरूरत भी बन गया है.

Nokia 3310 उस वक्त अपर मिडिल क्लास या हाई क्लास के लोग लेते थे. अब भी ऐसा ही होने की उम्मीद है, जिसके पास 50 हजार का फोन है वो अपने सेकेंडरी फोन के तौर पर Nokia 3310 ले सकते हैं.

जिस शख्स के पास एक फोन लेने के लिए सिर्फ 5 हजार का बजट है और उसके पास कोई दूसरा फोन भी नहीं है तो क्यों न वो इतने में पैसे में 4G, बेहतर कैमरा और मेमोरी वाला स्मार्टफोन खरीदे जिसमें वो सबकुछ कर सकता है. क्यों वो 4 हजार रुपये लगा कर एक ऐसा फोन खरीदेगा जो सिर्फ इसलिए वापस आया है, क्योंकि एक जमाने में उसका वर्चस्व था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement