Advertisement

Nokia 3310 होगा फिर से लॉन्च, लेकिन इसमें एंड्रॉयड नहीं होगा

चीनी वेबसाइट वेच के मुताबिक Nokia 3310 में 84X84 मोनोक्रोम कलर डिस्प्ले होगी. रिपोर्ट में इसकी कीमत 59 यूरो (लगभग 4,166 रुपये) बताई गई है.

Nokia 3310 Nokia 3310
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अब सिर्फ कुछ दिन ही रह गए हैं. इस बार नोकिया के फैंस के लिए यह इवेंट खास होने जा रहा है. वो इसलिए क्योंकि इस बार नोकिया इस बार आक्रामक तरीके से वापसी करने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं कंपनी अपने सबसे पॉपुलर फोन Nokia 3310 को एक बार फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

जैसे ही 3310 के दुबारा लॉन्च होने की रिपोर्ट्स आनी शुरू हुई वैसे ही अफवाहों और प्रेडिक्शन का भी दौर शुरू हुआ. कॉन्सेप्ट वीडियोज से लेकर संभावित फीचर्स भी आने शुरू हो गए हैं.

अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन खबर ये हैं कि Nokia 3310 की पहली जानकारी लीक हो गई है.

चीनी वेबसाइट वेच के मुताबिक Nokia 3310 में 84X84 मोनोक्रोम कलर डिस्प्ले होगी. रिपोर्ट में इसकी कीमत 59 यूरो (लगभग 4,166 रुपये) बताई गई है.

Nokia 3310 में एंड्रॉयड नहीं होगा, बल्कि यह एक फीचर फोन की तरह ही लॉन्च किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से फोटोज वायरल हो रही थीं जिनमें इसमें एंड्रॉयड दिखाया गया जो पूरी तरह से काल्पनिक है.

डिजाइन के मामले में पुराने 3310 के मुकाबले यह थोड़ा अलग होगा, क्योंकि इसकी स्क्रीन पहले से बेहतर होगी और ज्यादा ब्राइट होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कलर्स भी होंगे, हालांकि इसकी रेजुलुशन ज्यादा नहीं होगी.

Advertisement

एचएमडी ग्लोबल Nokia 3310 को दो या तीन कलर वैरिएंट रेड यलो और ग्रीन में लॉन्च कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक Nokia 3310 मई में भारत आ सकता है और यह दिखने में काफी खूबसूरत होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement