Advertisement

डुअल रियर कैमरे के साथ Nokia 6.1 Plus भारत में लॉन्च

नोकिया ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में आज 15,999 रुपये में लॉन्च कर दिया है. जानें इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन में क्या है खास.

Nokia 6.1 Plus Nokia 6.1 Plus
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

Nokia 6.1 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में iPhone X से पॉपुलर हुआ डिस्प्ले नॉच दिया गया है. 6.1 Plus एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और नोकिया ऑनलाइन स्टोर से 30 अगस्त से खरीद पाएंगे. इसके लिए प्रीबुकिंग आज से ही शुरू कर दी गई है. साथ ही आपको बता दें नई दिल्ली में इवेंट के दौरान कंपनी ने Nokia 5.1 Plus को भी पेश किया.  

Advertisement

Nokia 6.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Nokia 6.1 स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 5.8-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरे के साथ में डुअल-टोम फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Nokia 6.1 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi 802.11ac, USB टाइप-C (v2.0), GPS/ A-GPS, और एक 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3060mAh की है और इसका वजन 151 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement