Advertisement

Nokia 6.1 पर 10,000 की छूट, 6,999 में मिल रहा है

Nokia 6.1 एक ओवरऑल अच्छा फोन है. अब  इसकी कीमत काफी कम हो गई है और इस ऑफर के दौरान इस पर लगभग 10000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Nokia 6.1 Nokia 6.1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

Nokia 6.1 पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. इसे एचएमडी ग्लोबल ने 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. अब लगभग एक साल के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10,000 रुपये कम हो गई है और आप इसे सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि यह नोकिया की तरफ से ऑफिशियल प्राइस कट नहीं है और यह छूट फ्लिपकार्ट पर मिल रही है.

Advertisement

इस कीमत पर आम तौर पर एंट्री लेवल से बजट स्मार्टफोन्स मिलते हैं. नोकिया के ही कुछ स्मार्टफोन्स हैं जो इस कीमत पर मिलते है और वो एंट्री लेवल डिवाइस हैं. गौरतलब है कि Nokia 6.1 की ये कीमत 3GB रैम और 32GB इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट के लिए है. ऑफर में मिल रही नई कीमत के बाद ये स्मार्टफोन Nokia 3.2 और Nokia 2 जैसे स्मार्टफोन जितना ही सस्ता हो गया है.

Nokia 6.1 ओवरऑल एक अच्छा स्मार्टफोन है. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी भी इस स्मार्टफोन की सॉलिड है. यानी अब ये स्मार्टफोन नोकिय के 10 हजार रुपये तक वाले स्मार्टफोन्स में से बेस्ट हो गया है.

Nokia 6.1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. हालांकि ये चिपसेट थोड़ा पुराना है, लेकिन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ ये अच्छा काम करता है.

Advertisement

Nokia 6.1 में स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है और इसमें Android Pie का अपडेट मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें Android Q का भी सपोर्ट जिया जाएगा. कैमरे के मामले में ये थोड़ा पुराना लगेगा, क्योंकि इसमें एक रियर कैमरा है. हालांकि इस ऑफर वाली कीमत पर ये कैमरा भी ठीक ही है. 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रट कैमरा दिया गया है.

Nokia 6.1 के डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है और मेटल युनिबॉडी का यूज किया गया है. इसके लिए इसमें 6000 एल्यूमिनियम सिरीज दिया गया है जो इसे प्रीमियम बनाता है. कुल मिला कर बात ये है कि ये फोन देखने में कतई 6,999 रुपये का नहीं लगता, बल्कि यह महंगा और प्रीमियम स्मार्टफोन लगता है.

कुछ कमियां भी हैं, इनमें इसकी डिस्प्ले. पुरानी लगती है, क्योंकि अब कंपनी फुल स्क्रीन डिस्प्ले दे रही हैं. लेकिन इसमें बेजल्स हैं और इसमें किसी तरह का नॉच भी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement