Advertisement

JioPhone के बाद अब Nokia 8810 में भी WhatsApp का सपोर्ट

एचएमडी ग्लोबल ने इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान Nokia 8810 लॉन्च किया था. इस फोन में गूगल सर्च, गूगल ऐसिस्टेंट और गूगल मैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अब कंपनी इसमें वॉट्सऐप का भी सपोर्ट देने की तौयारी में है.

Nokia 8810 4G Nokia 8810 4G
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

JioPhone में वॉट्सऐप सपोर्ट का ऐलान कर दिया गया है और अगले महीने से जियोफोन यूजर्स वॉट्सऐप यूज कर सकेंगे. इस ऐलान के बाद अब एचएमडी ग्लोबल, यानी वो कंपनी जो नोकिया के हैंडसेट बनाती है. यह कंपनी अब जल्द ही Nokia 8110 4G में वॉट्सऐप का सपोर्ट देगी. यह भी फीचर फोन है जो एक समय में काफी पॉपुलर था.

Advertisement

गौरतलब है कि नोकिया का यह फोन भी उसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो JioPhone में है. KaiOS ने हाल ही में गूगल के साथ पार्टनर्शिप की है और इसी के तहत अब आने वाले समय में जियो फोन में गूगल के भी ऐप्स चलेंगे.

एचएमडी ग्लोबल ने इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान Nokia 8810 लॉन्च किया था . इस फोन में गूगल सर्च, गूगल ऐसिस्टेंट और गूगल मैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अब कंपनी इसमें वॉट्सऐप का भी सपोर्ट देने की तौयारी में है.

एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर यूहो सरविकास ने कहा है कि वॉट्सऐप KaiOS पर आ चुका है और अब यह बनाना फोन पर मिलेगा. आपको बता दें क Nokia 8810  को बनाना फोन भी कहा जाता है. इस स्टेटमेंट के बाद से यह साफ की जल्दी ही नोकिया के इस डिवाइस में भी वॉट्सऐप दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement