Advertisement

लीक हुईं Nokia 9 की जानकारियां, हो सकता है 8GB रैम

खबर है कि Nokia फिर एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसे कथित तौर पर Nokia 9 बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हुई हैं.

Nokia 9 लीक तस्वीर Nokia 9 लीक तस्वीर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

मोबाइल मार्केट से करीब-करीब जा चुकी Nokia ने अपने चार फोन्स के लॉन्च के साथ धमाकेदार वापसी की. वापसी इतनी शानदार रही की फ्लैश सेल में स्टॉक फटाफट खाली होते नजर आए. लेकिन कंपनी अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. खबर है कि Nokia फिर एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसे कथित तौर पर Nokia 9 बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हुई हैं.

Advertisement

GeekBench से मिली जानकारी के मुताबिक इस नोकिया डिवाइस का कोडनेम 'अननोन हार्ट' रखा गया है और इसके स्पेशिफिकेशन्स किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे ही हैं. इन सारी बातों को ध्यान में रखकर ये माना जा रहा है कि ये Nokia 9 ही होगा. रिपोर्टस के मुताबिक ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है और इसमें 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है.

दूसरी लीक जानकारियों के अनुसार कथित Nokia 9 में 5.3 इंच QHD डिस्प्ले, 64GB इंटरनल स्टोरेज और 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसमें क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट भी दिया जाएगा. जो कीमत फिलहाल सामने आई है वो EUR 750 (लगभग 54,100) रुपये है. इस कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हाई एंड स्मार्टफोन होगा.

इसके अलावा एक चाइनीज वेबसाइट ने एक और नोकिया डिवाइस की भी तस्वीर लीक की है, जिसका कोडनेम RX-100 रखा गया है. इस स्मार्टफोन में QWERTY की-बोर्ड नजर आ रहा है. हो सकता है कि इस स्मार्टफोन का टारगेट बिजनेस यूजर्स होंगे. नजर आ रही तस्वीर डेमो भी हो सकती है और बहुत हद तक मुमकिन है कि नोकिया इस फोन को लॉन्च ही ना करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement