Advertisement

पांच कैमरे वाला Nokia 9 PureView जल्द भारत आ रहा है

Nokia 9 PureView में पांच रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है. इस फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर है और अब ये जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Nokia 9 PureView Nokia 9 PureView
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

एचएमडी ग्लोबल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 Pure View भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया पेंटा लेंस कैमरा है. कंपनी ने ऑफिशियल पोस्टर फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है. टीजर में दरअसल पांच कैमरे सेटअप से क्लिक की गई फोटो है और लिखा है, स्टे ट्यून्ड. यानी भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

पिछले महीने Nokia 9 Pure  View को कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च  किया था. कुछ मार्केट में यह स्मार्टफोन उपलब्ध है, और अब तक Nokia 9 Pure View के कैमरे की तारीफ हो रही है.

Nokia 9 Pure View इसलिए भ खास है, क्योंकि इसमें Zeiss का कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल के तीन मोनोक्रोम सेंसर्स हैं, जबकि 12 मेगापिक्सल के दो आरजीबी सेंसर्स लगे हैं. अलग अलग एक्सपोजर के साथ ये कैमरे किसी भी तस्वीर को क्लिक करते हैं और इन्हें मिला कर बेहतर रेज्योलुशन की तस्वीरें आती हैं. खास बात ये है कि इसके कैमरे से RAW इमेज भी क्लिक होती हैं जिसे डायरेक्ट एडोबी लाइटरूम ऐप में एडिट किया जा सकता है.

Nokia 9 PureView के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दिया गया है. इसकी इंटर्नल मेमोरी 128GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. Nokia PureView में 5.99 इंच की क्वॉड एचडी पोलेड डिस्प्ले दी गई है. यह फोन अब तक सिर्फ एक कलर मिडनाइन ब्लू में उपलब्ध है.

Nokia 9 PureView में 3,320mAh की बैटरी दी गई है और इसमें 3D कर्व्ड बैक दिया गया है. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है. यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट मोबाइल ओएस Android Pie पर चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement