Advertisement

दिल्ली के बवाना उपचुनाव के लिए कांग्रेस, AAP कैंडिडेट ने किया नामांकन

दिल्ली की बवाना सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचन्द्र और कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को अपना नामांकन किया. बवाना विधानसभा सीट पर 23 अगस्त को उपचुनाव होने जा रहे हैं.

AAP और कांग्रेस उम्मीदवारों ने किया नामांकन AAP और कांग्रेस उम्मीदवारों ने किया नामांकन
दिनेश अग्रहरि/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

दिल्ली की बवाना सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचन्द्र और कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को अपना नामांकन किया. बवाना विधानसभा सीट पर 23 अगस्त को उपचुनाव होने जा रहे हैं.

बुधवार को ढोल नगाड़ों और नारेबाज़ी के बीच नामांकन करने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार का अजय माकन समर्थन करने पहुंचे. उधर गोपाल राय और संजय सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का साथ देते नजर आए. बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश प्रचार में जुटे हुए हैं, जो 5 अगस्त को अपना पर्चा दाख़िल करेंगे.

Advertisement

नामांकन के बाद अजय माकन ने कहा कि 3 बार विधायक रह चुके शख्स को पार्टी ने मौका दिया है. अजय माकन ने आगे बीजेपी और AAP को निशाने पर लेते हुए कहा कि सत्ता मोह के लिए दोनों दलों के नेता अचानक पलटी मारने में उस्ताद हैं. उन्होंने कहा, 'सवाल ये उठता है कि AAP से बीजेपी में जाने वाले वेद प्रकाश को क्या लालच दिया गया है? कांग्रेस के उम्मीदवार भी बीजेपी या AAP में जा सकते थे, लेकिन इन्हें पार्टी की विचारधारा पर भरोसा है. बवाना की जनता ऐसे उम्मीदवार को वोट देगी जिसके काम करने में ईमानदारी होगी. अजय माकन के मुताबिक केजरीवाल सरकार के रहते मई में 13 वार्डों के उपचुनाव हुए, जहां कांग्रेस को 6 सीट मिली. राजौरी गार्डन में AAP की जमानत जब्त हुई और अब बवाना में कांग्रेस जीतेगी.'

Advertisement

कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार का कहना है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी काम करने में विश्वास नही रखते हैं. सड़कें टूटी हैं, लाइट फूटी हैं, इसलिए जनता कांग्रेस को जिताएगी. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वो डोर टु डोर कैम्पेन कर जनता से वोट मांग रहे हैं.

बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश 5 अगस्त को नामांकन करने जा रहे हैं. वेद प्रकाश ने बताया कि वो डोर टू डोर कैम्पेन के अलावा एनजीओ, आरडब्ल्यूए से मुलाक़ात कर वोट की गुहार लगा रहे हैं. AAP से बीजेपी में जाने की वजह बताते हुए वेद प्रकाश कहते हैं, 'अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे की उम्मीद तोड़कर पंजाब चले गए थे. मेरी विधानसभा से लोगों का समर्थन मिल रहा है. केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर या मोदी जी को बदनाम करने के लिए हम राजनीति में नही आए थे.'

AAP दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने अपने उम्मीदवार के नामांकन में हिस्सा लिया. गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी घर-घर कैम्पेन शुरू कर चुकी है. नामांकन के बाद जनसभाओं का सिलसिला तेज़ होगा और चुनाव नजदीक आते हीरैलियां की जाएंगी. राय के मुताबिक सरकार के कामकाज पर लोगों का समर्थन मिल रहा है. बवाना में विकास की गारंटी वाले नेता को लोग लाना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी या कांग्रेस के जीतने से बवाना के कई प्रोजेक्ट अटक जाएंगे.  AAP उम्मीदवार रामचन्द्र के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस ने बवाना के विकास के लिए काम नही किया है. रामचन्द्र चुनाव जीतने पर सरकार के कामकाज को आगे बढ़ाने का दावा कर रहे हैं.

Advertisement

सभी पार्टियों ने लगाया दम

आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने क्षेत्रीय स्तर पर बवाना सीट जीतने के लिए पूरा दमखम लगा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पिछले दिनों बवाना में दौरा कर अपने उम्मीदवार रामचंद्र के लिए वोट मांग चुके हैं. दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन अपने उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को जिताने का प्लान तैयार कर रहे हैं. भाजपा नेतृत्व ने 'आप' छोड़कर आए पूर्व विधायक वेद प्रकाश पर ही जीत का भरोसा जताया है. उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है. 'आप' को यह सीट बचाने, भाजपा को एक और विधायक जीतने, जबकि कांग्रेस को विधानसभा में खाता खोलने की जद्दोजहद करनी है. बता दें कि निगम चुनाव से पूर्व वेदप्रकाश ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.

उपचुनाव में एक खास बात यह भी है कि तीन प्रमुख उम्मीदवारों में दो उम्मीदवार दलबदलू हैं. भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश इससे पहले बवाना से ही 'आप' विधायक थे. 'आप' के प्रत्याशी रामचंद्र बसपा के नेता रह चुके हैं, हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने अपनी पार्टी नहीं बदली है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement