Advertisement

नोरा फतेही ने प्रभुदेवा संग रियलिटी शो पर किया डांस, वायरल हुआ ये मुकाबला

नोरा ने प्रभुदेवा के साथ स्टेज शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर की है. इस बीटीएस वीडियो में नोरा के साथ प्रभुदेवा डांस कर रहे हैं.

नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं. नोरा मूल रूप से कनाडा की हैं, बावजूद इसके उन्होंने कई हिंदी गानों पर हिट पर्फोर्मेंस दी है. अब वह फिल्म स्ट्रीट डांस 3 डी में एक्टिंग करती भी नजर आएंगी. नोरा ने इसी फिल्म के गाने का एक बीटीएस वीडियो भी शेयर की है.

नोरा ने प्रभुदेवा के साथ स्टेज शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर की है. इस बीटीएस वीडियो में नोरा के साथ प्रभुदेवा डांस कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी प्रभुदेवा का डांस कमाल है. नोरा ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, 'मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं लीजेंड प्रभुदेवा के साथ स्टेज शेयर करते हुए कितनी नर्वस थी. ये हमारी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के सॉन्ग गर्मी और मुकाबला पर डांस करते हुए. ये कितना कूल है?'

Advertisement

नोरा के इस पोस्ट पर फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन ने भी कमेंट किया है. इसके अलावा सिंगर बादशाह ने भी फायर का इमोजी शेयर किया है. फैंस को भी ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. उनके एक फैन से इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया, मुझे आपके डांस करने के स्टेप का वीडियो काफी पसंद आया है. ये कोई पहला या आखिरी कमेंट नहीं है. फैन्स लगातार उनके इस पोस्ट पर कमेंट और लाइक कर रहे हैं.

नोरा अब एक जाना-पहचाना नाम हैं. साल 2015 में नोरा फतेही ने बिग बॉस 9 में एंट्री की थी और वे इस शो से 84वें दिन बाहर हुई थीं. साल 2016 में उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा में भाग लिया था. हालांकि उनके लिए फिल्म सत्यमेव जयते का सॉन्ग दिलबर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ क्योंकि इस सॉन्ग ने एक ही दिन में 20 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए थे जो किसी भी भारतीय गाने के लिए एक रिकॉर्ड था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement