Advertisement

डांस के बाद अब दिलबर अरेबिक में गाएंगी नोरा फतेही

नोरा ने गाना रिकॉर्ड कर दिया है. अब वे मुंबई में इसके वीडियो की शूटिंग करेंगी. बता दें कि बैंड इस सिलसिले में भारत आ चुका है और अब दिलबर गाने के इस अरेबिक वर्जन को शूटिंग की जाएगी.

नोरा फतेही नोरा फतेही
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

नोरा फतेही ने दिलबर गाने के नए वर्जन में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को अपना दीवाना बना दिया था. गानें में उनकी अपियरेंस को काफी पसंद किया गया. नोरा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. नोरा अब सिंगिंग में भी डेब्यू करने जा रही हैं.

खबरों की मानें तो नोरा एक अरेबिक बैंड से जुड़ने जा रही हैं. वे दिलबर का अरेबिक सॉन्ग के साथ सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. नोरा 'Fnaire' बैंड से जुड़ रही हैं. ये एक पॉपुलर बैंड है. ये एक हिप हॉप और रॉक बैंड है और मिडिल ईस्ट, अफ्रिका और नॉर्थ अमेरिका में बहुत पॉपुलर है. इस बैंड ने कई सारे सिंगिंग सुपरस्टार ईजाद किए हैं.

Advertisement

नोरा ने गाना रिकॉर्ड कर दिया है. अब वे मुंबई में इसके वीडियो की शूटिंग करेंगी. बता दें कि बैंड इस सिलसिले में भारत आ चुका है और अब दिलबर गाने के इस अरेबिक वर्जन को शूटिंग की जाएगी.

नोरा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- मोरक्को और इंडिया दोनों के लिए ये एक बड़ी डील है. क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय औक मोराक्को का कल्चर आर्ट के रूप में एक साथ मिलने जा रहा है. मैं भी ये चाहती थी कि ये दोनों म्यूजिक एक साथ लोगों के लिए पेश किया जाए.

वीडियो को मोरक्को बेस्ड डायरेक्टर Abdel Raffia el Abdioui निर्देशित करेंगे. इस वीडियो सॉन्ग को टी-सीरीज द्वारा रिलीज किया जाएगा. बता दें कि इस वीडियो के अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement