Advertisement

जानिए क्यों साइकिल से ऑफिस पहुंचे उत्तरी दिल्ली के मेयर

विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता अपने पटेल नगर स्थित घर से एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर पहुंचे. इस दौरान मेयर ने करीब 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाई.

साइकिल से ऑफिस जाते मेयर आदेश गुप्ता साइकिल से ऑफिस जाते मेयर आदेश गुप्ता
रवीश पाल सिंह/राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:55 AM IST

उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता सोमवार को एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आये. आम तौर पर अपनी कार से दफ्तर आने वाले मेयर सोमवार को साइकिल से सिविक सेंटर पहुंचे.

दरअसल विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता अपने पटेल नगर स्थित घर से एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर पहुंचे. इस दौरान मेयर ने करीब 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. मेयर के अलावा करोलबाग वार्ड समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी, उपाध्यक्ष तेजराम फोर, पार्षद आलोक शर्मा और योगेश वर्मा भी साइकिल से ही उनके साथ निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पहुंचे.

Advertisement

इस मौके पर मेयर ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ गई है जिससे निपटने के लिए साइकिल और प्रदूषण ना फैलाने वाले अन्य इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का प्रयोग करना चाहिए. मेयर गुप्ता ने बताया कि घर से सिविक सेंटर तक आने के दौरान उन्होंने वाहन चालकों को कम दूरी की यात्रा के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने की कोशिश करने भी सलाह दी. साथ ही, रास्ते में लोगों को सड़क पर कूड़ा न फैलाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जिससे दिल्ली को साफ-सुथरा बनाया जा सके.

मेयर ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में 25 साइकिल स्टैंड हैं जहां से नागरिक किराये पर साइकिल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा मेयर ने नागरिकों से हफ्ते या महीने में कम से कम एक बार साइकिल का प्रयोग अवश्य करने की अपील की. उन्होंने  कहा कि इससे न केवल स्वास्थ्य लाभ होगा बल्कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement