Advertisement

विंटर ओलंपिक: नॉर्थ कोरिया का अमेरिकी अधिकारियों संग बैठक से इनकार

उत्तर कोरिया शुक्रवार को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में 22 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है.

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग- उन उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग- उन
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को आगामी शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान अमेरिका के साथ किसी आधिकारिक बैठक की संभावना से इनकार कर दिया है. ये खेल दक्षिण कोरिया में शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सरकारी समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया कभी भी अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए गिड़गिड़ाता नहीं है. खेलों के दौरान अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने का उसका कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

द. कोरिया की यात्रा पूरी तरह ओलंपिक खेलों के मद्देनजर

अधिकारी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस की उस टिप्पणी को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने दोनों पक्षों के बीच बैठक होने की संभावना जताई थी. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल की दक्षिण कोरिया की यात्रा पूरी तरह से ओलंपिक खेलों के मद्देनजर है और यह राजनीति से प्रेरित नहीं है.

दक्षिण कोरिया जाएंगी किम जोंग की बहन

उत्तर कोरिया शुक्रवार को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में 22 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग- उन की छोटी बहन किम यो जोंग और उसके शीर्ष नेता किम जोंग-नाम भी शामिल हैं. उद्घाटन समारोह में पेंस भी शिरकत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement