Advertisement

उत्तर कोरिया ने फिर दागे 3 मिसाइल, अमेरिका ने बताया-सभी हुए फेल

उत्तर कोरिया ने शनिवार सुबह कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में तीन मिसाइल दागे. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने समुद्र में कई अज्ञात मिसाइल दागे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि अपने परमाणु हथियारों एवं मिसाइल कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ा रहे देश की ओर से किया गया यह हालिया हथियार परीक्षण है.

उत्तर कोरिया के तानशाह उत्तर कोरिया के तानशाह
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

उत्तर कोरिया ने शनिवार सुबह कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में तीन मिसाइलें दागी हैं. दक्षिण कोरिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने समुद्र में कई अज्ञात मिसाइल दागे हैं.

वहीं अमेरिका के हवाई स्थित पैसेफिक कमांड ने कहा कि पहला और तीसरा मिसाइल प्रक्षेपण में ही फेल हो गया, जबकि दूसरा मिसाइल छोड़ने के तुरंत बाद फट गया.

Advertisement

ऐसा प्रतीत होता है कि अपने परमाणु हथियारों एवं मिसाइल कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ा रहे देश की ओर से किया गया यह हालिया हथियार परीक्षण है. बता दें कि प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच एक महीने से चल रही बयानबाजी से तनाव बढ़ रहा था.

सोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि मिसाइलों को उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से दागा गया है. यह लगभग 250 किलोमीटर तक उड़ा. जेसीएस ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेनाएं प्रक्षेपण का विश्लेषण कर रही हैं. 

प्रशांत कमांड के एक प्रवक्ता कमांडर डेव बेनहम ने एक बयान में कहा, 'हम अपने इंटरैंजेन्सी साझेदारों के साथ और अधिक विस्तृत आकलन पर काम कर रहे हैं. साथ ही हम सार्वजनिक अपडेट प्रदान करेंगे.'

बता दें कि इस प्रक्षेपण से कुछ ही सप्ताह पहले उत्तर कोरिया ने अमेरिका को गुआम की ओर मिसाइलें दागने की धमकी दी थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच गतिरोध की स्थिति पैदा हो गई थी. उत्तर कोरिया ने जुलाई में दो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया था. विश्लेषकों का कहना था कि ये मिसाइलें अमेरिकी मुख्य भूभाग तक पहुंच सकती हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement