Advertisement

UN में अमेरिकी दूत निक्की हेली बोलीं- हम नॉर्थ कोरिया से डरने वाले नहीं

हेली बोलीं कि सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि अब बहुत हुआ, आपको इसे रोकना ही होगा. उन्होंने कहा कि यह लापरवाही है, यह गैर जिम्मेदाराना है.

निक्की हेली का नॉर्थ कोरिया को जवाब निक्की हेली का नॉर्थ कोरिया को जवाब
BHASHA
  • अमेरिका ,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

परमाणु हथियार कार्यक्रम वापस लेने से प्योंगयांग के इनकार के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि वाशिंगटन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय उत्तर कोरिया से डरने वाला नहीं है. हेली ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अभी जो भी हो रहा है हम सभी को उसके लिए चिंतित होना चाहिए. अब वह उत्तर कोरिया देख सकता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट है. उन्होंने कहा कि चीन और रूस ने मुंह नहीं मोड़ा.

Advertisement

हेली बोलीं कि सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि अब बहुत हुआ, आपको इसे रोकना ही होगा. उन्होंने कहा कि यह लापरवाही है, यह गैर जिम्मेदाराना है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह कहने के लिए जमीनी काम कर रहा है कि हम अब और तुम्हें यह सब करते नहीं देखेंगे. अब, उत्तर कोरिया को जवाब देना ही होगा. उन्होंने कहा कि हां, वे डराने जा रहे हैं, वे यह सब चीजें करने वाले हैं लेकिन हम उससे डरने वाले नहीं है.हेली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी प्रस्ताव के समर्थन में मत देने के लिए रूस और चीन की सराहना भी की.

जापान के रक्षामंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

वहीं जापान को उत्तर कोरिया से होने वाला खतरा अब एक “नए स्तर” पर पहुंच गया है क्योंकि अब उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) दागने में सक्षम है और उसकी परमाणु हथियार योजना उन्नत हुई है. जापानी रक्षा मंत्रालय की जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

Advertisement

जापान की कैबिनेट द्वारा स्वीकृत इस रिपोर्ट में उत्तर कोरिया को सबसे बड़ी चिंता बताया गया है. यह रिपोर्ट उत्तर कोरिया के दूसरे आईसीबीएम परीक्षण के दो सप्ताह के भीतर आई है. विश्लेषकों का कहना है कि इस आईसीबीएम की पहुंच में अमेरिका के मुख्य भूभाग से ज्यादा बड़े क्षेत्र आ सकते हैं जिनमें लॉस एंजिलिस और शिकागो भी शामिल हैं.

यह सुरक्षा समीक्षा वर्ष 2012-2014 में रक्षा मंत्री रहे चुके इत्सुनोरी ओनोडेरा के दोबारा पद संभालने के महज एक सप्ताह बाद आई है. राजनीतिक घोटालों के चलते प्रधानमंत्री शिंजो आबे के मंत्रालय में बदलाव करने के बाद उन्हें फिर से रक्षा मंत्री बनाया गया है.

ओनोडेरा ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों ने गुणवत्ता और संख्या दोनों ही दृष्टि से तनाव बढ़ा दिया है. मैं अध्ययन करना चाहूंगा कि क्या हमारी वर्तमान मिसाइल प्रतिरक्षा केवल एजिस विनाशकों और पीएसी 3 के साथ पर्याप्त है.”

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी 532 पन्नों की इस रक्षा रिपोर्ट में चीन की ओर से मुखरता से जारी हवाई गतिविधियों और क्षेत्रीय समुद्रों में समुद्री गतिविधियों पर भी चिंता जताई गई है. साथ ही देश की सैन्य संरचना में पारदर्शिता पर भी चिंता जताई गई है जिसका बजट पिछले दशक में तीन गुणा अधिक हो गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement