Advertisement

नॉर्थ कोरिया ने चेताया- बॉम्बर फ्लाइट भेजकर परमाणु युद्ध के लिए उकसा रहा है अमेरिका

अमेरिका एयरफोर्स की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि बॉम्बर गुआम से गए हैं. ये वहां साउथ कोरियाई और जापानी एयरबेस पर अभ्यास करेंगे. साउथ कोरिया डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा- नॉर्थ कोरिया और उसके परमाणु टेस्ट से होने वाले खतरे को देखते हुए दोनों देशों की सेनाएं ज्वाइंट ड्रिल कर रही हैं.

अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान का मॉक ड्रिल अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान का मॉक ड्रिल
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अमेरिका पर परमाणु युद्ध उकसाने का आरोप लगाया. कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिकी युद्ध बॉम्बर फ्लाइट्स के साथ ड्रिल की है. इसके बाद नॉर्थ कोरिया का बयान आया है कि ऐसा करने से पूरा द्वीप परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच गया है. बता दें कि युद्ध की आशंका के बीच अमेरिका दक्षिण कोरिया और जापान के साथ मॉक ड्रिल कर रहा है.

Advertisement

यूएस ने कहां भेजा बॉम्बर जेट
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने सुपरसोनिक B-1B बॉम्बर तैनात कर दिया है. इसे नॉर्थ कोरिया से बढ़ते तनाव से भी जोड़ा जा रहा है. बता दें कि नॉर्थ कोरिया पहले ही धमकी दे चुका है कि वह कभी भी कहीं भी परमाणु परीक्षण कर सकता है. इसके बाद ही दो बॉम्बर सोमवार को इन इलाकों में पहुंचे. दूसरी ओर सीआईए के डायरेक्टर बातचीत के लिए साउथ कोरिया भी पहुंच चुके हैं.

युद्ध की तैयारी?
अमेरिका एयरफोर्स की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि बॉम्बर गुआम से गए हैं. ये वहां साउथ कोरियाई और जापानी एयरबेस पर अभ्यास करेंगे. साउथ कोरिया डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा- नॉर्थ कोरिया और उसके परमाणु टेस्ट से होने वाले खतरे को देखते हुए दोनों देशों (अमेरिका और साउथ कोरिया) की सेनाएं ज्वाइंट ड्रिल कर रही हैं.

Advertisement

एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था- हालात ठीक रहे तो वह जरूर किम से मिलेंगे
अमेरिकी न्यूज चैनल सीबीएस को दिए एक साक्षात्कार में एक दिन पहले ही ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम न सिर्फ हैंडसम हैं, बल्कि कठिन परिस्थिति से निपटने में माहिर भी हैं. किम को सनकी बताए जाने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, "मुझे यह नहीं पता कि किम मानसिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं, लेकिन वह बेहद चालाक हैं." अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि किम ने अपने पिता की मौत के बाद बेहद कम उम्र में विपरीत परिस्थितियों में सत्ता संभाली. इतना ही नहीं, वह उत्तर कोरिया को परमाणु सक्षम देश बनाने में भी सफल रहे.

नॉर्थ कोरिया अमेरिका के लिए कैसे खतरा?
नॉर्थ कोरिया अमेरिका को लगातार चुनौती देता रहा है. ओबामा के बाद ट्रंप प्रशासन में भी किम जोंग उन ने हथियारों के विस्तार कार्यक्रम को बंद नहीं किया है. पिछले साल जनवरी में नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया था. ट्रंप की चेतावनी के बाद भी नॉर्थ कोरिया हथियारों के विस्तार कार्यक्रम से पीछे नहीं हट रहा है. साउथ कोरिया, अमेरिका और जापान जैसे देश इसे लेकर कई बार यूएन में शिकायत कर चुके हैं. इस साल उत्तर कोरिया ने पांच परमाणु और एक मिसाइल सीरीज के परीक्षण की शुरूआत की. पिछले दिनों किम जोंग उन ने कहा था- कुछ भी हो वे कहीं भी और कभी भी परमाणु टेस्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement