Advertisement

नॉर्थ कोरिया ने किया पांचवां परमाणु परीक्षण, अमेरिका ने बताया- खतरनाक कदम

उत्तर कोरिया में परमाणु स्थल के नाम से जाना जाने वाले क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंपीय के झटके महसूस किए गए. वहीं दक्षिण कोरिया ने इस घटना पर परमाणु परीक्षण की आशंका जताई है.

किम जोंग उन किम जोंग उन
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने अपना पांचवां सफल परमाणु परीक्षण किया है. इससे पहले परमाणु परीक्षण स्थल के नजदीक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके कुछ घंटों बाद सरकारी परीक्षण की जानकारी दी गई.

दक्षिण कोरिया का मानना है कि यह उत्तर कोरिया का अब तक का 'सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण' है. उसने उत्तर कोरिया के इस कदम पर चिंता व्यक्त की है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-ही ने इसे 'आत्म-विनाश' वाला कदम बताया और कहा कि इससे नेता किम जोंग-उन की सनक ज़ाहिर होती है. इधर अमरीका ने भी उत्तर कोरिया के इस क़दम के गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है.

Advertisement

पहले जब भूकंप के झटकों की खबर आई थी तो अमेरिका, यूरोप और चीन की भूकंप जांचने वाली एजेंसियों के अनुसार भूकंप सतही स्तर पर 0030 जीएमटी पर आया था. दक्षिण कोरिया के सरकारी अधिकारियों ने परमाणु परीक्षण की संभावना व्यक्त की थी. सोल ने इसके बाबत आपातकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है.

चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि ये भूकंप का झटका नहीं बल्कि संदिग्ध विस्फोट था. जापान के सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया है. जापान ने संबंधित मंत्रालय को इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने का काम भी दे दिया है.

अमेरिका ने किम जोंग उन को किया ब्लैकलिस्टेड
दो महीने पहले ही अमेरिका की उत्तर कोरिया की निगरानी परियोजना अमेरिकी 38 उत्तर ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए नॉर्थ कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल पर बड़े पैमाने पर गतिविधि रिकॉर्ड की थी. अमेरिका ने 6 जुलाई को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को मानवाधिकारों के हनन के लिए ब्लैकलिस्टिड कर दिया था. जिसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि उत्तर कोरिया पांचवां परमाणु परीक्षण कर सकता है.

Advertisement

जनवरी में हुआ था चौथा परमाणु परीक्षण
इसी साल जनवरी माह में हुए चौथे परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के खिलाफ आर्थिक और दूसरे प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया गया था. लेकिन अमरीका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई साझा कदम उठाने में दिक्कत आ सकती है. चीन उत्तर कोरिया का सबसे करीबी देश है. हालांकि, वो उसके परमाणु परीक्षणों के खिलाफ है लेकिन साथ ही कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहता जिससे दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव पैदा हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement