Advertisement

जापान के पास गिरी नॉर्थ कोरिया की मिसाइल, सेंसेक्स 362 अंक गिरा

भारतीय शेयर बाजार पर मंगलवार को उत्तर कोरिया हावी रहा. उत्तर कोरिया द्वारा जापान पर मिसाइल दागने की खबर ने निवेशकों को हैरान कर दिया जिससे शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली.

नॉर्थ कोरिया से बढ़ा खतरा तो लुढ़क गया शेयर बाजार नॉर्थ कोरिया से बढ़ा खतरा तो लुढ़क गया शेयर बाजार
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

भारतीय शेयर बाजार पर मंगलवार को उत्तर कोरिया हावी रहा. उत्तर कोरिया द्वारा जापान पर मिसाइल दागने की खबर ने निवेशकों को हैरान कर दिया जिससे शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली.

मंगलवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पर 183 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स पर भी 50 अंकों की गिरावट के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत हुई.

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह एशिया के बाजारों में कमजोर शुरुआत उत्तर कोरिया द्वारा जापान की दिशा में दागी गई मिसाइल की वजह से हुई. हालांकि कोरिया का मिसाइल उत्तरी जापान के होकाइडू क्षेत्र से 1180 किलोमीटर दूर समुद्र में गिरा.

इसे भी पढ़ें: करोड़पति बनने का सबसे सटीक फॉर्मूला, खरीदें रिलायंस का एक शेयर

दिन की गिरावट के चलते भारतीय स्टॉक मार्केट पर निवेशकों के लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. वहीं दिन के कारोबार में निफ्टी 50 पर महज 4 कंपनियां हरे निशान में बंद हुई.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.98 अंकों की गिरावट के साथ 31,724.84 पर खुला और 362.43 अंकों या 1.14 फीसदी गिरावट के साथ 31,388.39 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,739.80 के ऊपरी स्तर और 31,360.81 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 130.27 अंकों की गिरावट के साथ 15,277.65 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 161.53 अंकों की गिरावट के साथ 15,656.02 पर बंद हुआ.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,886.40 पर खुला और 116.75 अंकों या 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 9,796.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,887.35 के ऊपरी और 9,783.75 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही. इसमें दूरसंचार (1.87 फीसदी), ऊर्जा (1.59 फीसदी), बिजली (1.56 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.47 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.40 फीसदी) प्रमुख रहे. (एजेंसी इनपुट)

 

बाजार के जानकारों के मुताबिक घरेलू बाजार में गिरावट के 3 प्रमुख कारण रहे:

1. जियोपोलिटिकल टेंशन: नॉर्थ कोरिया के चलते एशिया क्षेत्र में तनाव की स्थिति बरकरार है. जहां महीने की शुरुआत में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच जुबानी जंग से वैश्विक बाजार का रुख खराब हुआ वहीं मंगलवार को जारी गिरावट नॉर्थ कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल के बाद हुई.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्रियों को तीन साल में कमजोर कर मजबूत हुए प्रधानमंत्री मोदी

2. दिन के कारोबार में गिरावट फ्यूचर और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट (एफ एंड ओ) में गिरावट के चलते भी देखी गई. एफ एंड ओ कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपाइरी मंगलवार को थी.

3. आरबीआई द्वारा डिफॉल्टर की दूसरी सूची तैयार करे जाने की खबर के बीच भी बाजार पर गिरावट देखने को मिली है. खबरों के मुताबिक रिजर्व बैंक 30-40 बैंक कर्ज डिफॉल्टरों की नई सूची तैयार कर रहा है जिसे वह जल्द जारी कर सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement