Advertisement

अमेरिका के विरोध के बावजूद नॉर्थ कोरिया ने रॉकेट दागे

उत्तर कोरिया ने शीर्ष नेता किम जोंग उन की निगरानी में नए तरह के हवा रोधी रॉकेट दागे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये रॉकेट दुश्मन के हवाई लक्ष्यों को सही ढंग से भेदने में सक्षम हैं.

हाल ही में कई परीक्षण किए हैं उत्तर कोरिया ने हाल ही में कई परीक्षण किए हैं उत्तर कोरिया ने
प्रियंका झा
  • प्योंगयांग,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

उत्तर कोरिया ने शीर्ष नेता किम जोंग उन की निगरानी में नए तरह के हवा रोधी रॉकेट दागे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये रॉकेट दुश्मन के हवाई लक्ष्यों को सही ढंग से भेदने में सक्षम हैं.

हालांकि अभी तक इस परीक्षण की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. स्थानीय न्यूज एजेंसी 'केसीएनए' के मुताबिक, किम ने इस परीक्षण से खुश होते हुए कहा कि इससे देश की तेजी से बढ़ रही रक्षा क्षमताओं का पता चलता है.उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पूर्वी सागर में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी थी.

Advertisement

बता दें कि हाल के दिनों में उत्तर कोरिया ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्याभ्यास और खुद पर लगे नए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के विरोध के तौर पर कई प्रोजेक्टाइल दागे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement