Advertisement

नॉर्थ कोरिया की धमकी के बाद जापान ने तैनात किया मिसाइल सिस्टम

नॉर्थ कोरिया के गुआम द्वीप पर मिसाइल दागने की धमकी के बाद जापान हुआ अलर्ट, जापान ने शिमाने, हिरोशिमा और कोची मिसाइल रोधक शनिवार तक लग जाने की बात कही हालांकि गुआम द्वीप प्रशासनिक तौर पर अमेरिका में आता है अमेरिका ने भी नॉर्थ कोरिया कि प्रतिकूल कार्रवाई पर चुप्पी न साधने कि बात कही

नॉर्थ कोरिया के धमकी के बाद अलर्ट हुआ जापान नॉर्थ कोरिया के धमकी के बाद अलर्ट हुआ जापान
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

नॉर्थ कोरिया द्वारा प्रशांत महासागर के पश्चिमी भाग में स्थित गुआम द्वीप पर बैलेस्टिक मिसाइलें दागने की धमकी के बाद जापान अपनी सीमा पर पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात कर रहा है. यह क्षेत्र प्रशासनिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के अधीन है.

अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच जुबानी-जंग बढ़ने से क्षेत्रीय तनाव बढ़ा है. साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि अगर उसने अमेरिका के खिलाफ कोई भी प्रतिकूल कार्रवाई की तो उसे ‘सच में पछताना’ पड़ेगा.

Advertisement

जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने कहा कि जापानी रक्षा मंत्रालय पश्चिमी जापान में शिमाने, हिरोशिमा और कोची में पैट्रियट एडवांस्ड कैपैबिलिटी-3 (पीएसी-3) प्रणाली तैनात करना शुरू कर चुका है और जल्द ही अपने पड़ोसी एहिमे में भी मिसाइल रोधी प्रणाली तैनात करेगा. नॉर्थ कोरिया ने धमकी दी है कि ये उनकी मिसाइलों के रास्ते में आ सकती है.

स्थानीय टीवी चैनलो में सुबह होने से पहले ही कोची में जापानी अड्डे पर जमीन से हवा में मार करने वाली प्रणाली के लिए लॉन्चर और अन्य उपकरण लाते हुए सेना के वाहन दिख रहे हैं. हालांकि इन खबरों कि अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. जबकि जापान ने पहले कहा था कि कि अगर नॉर्थ कोरिया की मिसाइलों या रॉकेटों का उसके क्षेत्र पर हमला करने का खतरा होगा तो वह उन्हें मार गिराएगा.

Advertisement

क्योदो समाचार समिति ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा कि सरकार को शनिवार सुबह तक पश्चिमी जापान में प्रणाली की तैनाती का काम पूरा करने की उम्मीद है. शुरुआती सप्ताह में जापान के मुख्य सरकारी प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने था कि जापान, नॉर्थ कोरिया के उकसावे को ‘कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता’ और देश की सेना ‘आवश्यक कदम’उठाएगी.

हालांकि वर्ष 2009 में भी कोरियाई रॉकेट बिना किसी घटना के जापान के क्षेत्र से गुजरा था. उस समय भी नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि वह दूरसंचार उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रहा है, लेकिन अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान का मानना है कि नॉर्थ कोरिया अंतमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर रहा था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement