Advertisement

उत्तर कोरिया ने दी दक्षिण कोरिया और अमेरिका को परमाणु हमलों की धमकी

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि यदि वे दोनों देश आज से शुरू होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यासों को आगे बढ़ाते हैं तो वह उन पर ‘अंधाधुंध’ परमाणु हमले बोल देगा.

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन
सबा नाज़
  • सोल,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि यदि वे दोनों देश आज से शुरू होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यासों को आगे बढ़ाते हैं तो वह उन पर ‘अंधाधुंध’ परमाणु हमले बोल देगा.

'न्याय के लिए एहतियातन परमाणु हमले' की यह धमकी उत्तर कोरिया के शक्तिशाली नेशनल डिफेंस कमीशन ने एक बयान में कोरियन पीपल्स आर्मी के उच्चतम कमांड के हवाले से दी है.

Advertisement

परमाणु हथियार तैयार रखने के निर्देष
इस धमकी से कुछ ही दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए कड़े प्रतिबंधों के जवाब में नेता किम जोंग उन ने देश के परमाणु हथियारों के जखीरे को ‘किसी भी क्षण’ इस्तेमाल करने के लिए तैयार रखने को कहा था. ये प्रतिबंध उत्तर कोरिया की ओर से जनवरी में किए गए चौथे परमाणु परीक्षण और बीते माह किए गए लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण के कारण लगाए गए थे.

उत्तर कोरिया ने कड़ा जवाब देने की ठानी
प्योंगयांग पहले भी परमाणु हमले की कई बार चेतावनी दे चुका है. ये चेतावनी आम तौर पर कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़े हुए सैन्य तनाव के दौरान दी जाती रही हैं. नेशनल डिफेंस कमीशन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के वाषिर्क सैन्य अभ्यासों को ऐसा 'खुला परमाणु युद्ध अभ्यास' करार दिया, जिससे उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय संप्रभुता को खतरा है. कमीशन ने इसके जवाब में पुरजोर तरीके से आक्रमण का संकल्प लिया.

Advertisement

अमेरिका और दक्षिण कोरिया हर साल करता है अभ्यास
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए के बयान में कहा गया, 'दुश्मनों के विनाश के लिए यदि हम इस समय भी बटन दबा दें तो उकसावे के सभी आधार लपटों और राख में तब्दील होकर समुद्र में जा गिरेंगे.' सोमवार को शुरू होने वाले वाषिर्क अभ्यासों को 'फोल ईगल' और 'की रीजॉल्व' कहा जाता है. ये अभ्यास कई सप्ताह तक चलते हैं और इसमें अमेरिका और दक्षिण कोरिया के हजारों सैनिक शामिल होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement