Advertisement

नॉर्थ कोरिया ने बैलून में भरकर साउथ कोरिया भेजे यूज्ड टॉयलेट पेपर

नॉर्थ कोरिया के इस कदम से दक्षिण कोरिया काफी सकते में है. उन्हें यहां तक शक हुआ कि बैलून के जरिए बायोकेमिकल अटैक किया गया है.

ब्रजेश मिश्र
  • ,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

दक्षिण कोरिया के खिलाफ प्रोपगेंडा वार को आगे बढ़ाते हुए नॉर्थ कोरिया ने अब एक नया तरीका अपनाया है. नॉर्थ कोरिया ने बैलून में इस्तेमाल किए हुए टॉयलेट पेपर, टिश्यू और सिगरेट भर कर दक्षिण कोरिया के लिए भेज दिए.

नॉर्थ कोरिया के इस कदम से दक्षिण कोरिया काफी सकते में है. शुरुआत में बैलून के अंदर भरे सामान ने दक्षिण कोरिया को डरा दिया और उन्हें यहां तक शक हुआ कि बैलून के जरिए बायोकेमिकल अटैक किया गया है. ये बैलून दक्षिण कोरिया के सैन्य रहित इलाके में भेजे गए थे.

Advertisement

न्यूक्लियर बम का परीक्षण के बाद शुरू हुआ ये काम
दरअसल, 6 जनवरी को नॉर्थ कोरिया ने अंडरग्राउंड न् किया तो दक्षिण कोरिया ने प्रोपगेंडा की शुरुआत करते हुए उनकी ओर बैलून छोड़े. जिसके जवाब में अब नॉर्थ कोरिया ने पलटवार किया है.

बैलून में सेट है टाइमर
नॉर्थ कोरिया की ओर से छोड़े जा रहे इन बैलून में एक टाइमर सेट है. छोटे से धमाके के बाद ये बैलून फट जाते हैं और उनमें भरा 'सामान' चारो तरफ फैलने लगता है. दक्षिण कोरिया को इन बैलून से सबसे ज्यादा खतरा किसी भी तरह के बायोकेमिकल हमले का है.

बायोकेमिकल हमले का सता रहा है डर
एक सैन्य अधिकारी ने कहा, 'हमें डर है कि नॉर्थ कोरिया बैलून के जरिए बायोकेमिकल हमला कर सकता है, जो हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाएगा. हालांकि अब तक जो समान भेजा गया वह गंदगी और कचरा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement