Advertisement

तानाशाह किम नाराज हुआ तो सहयोगी को खेत में काम करने भेज दिया

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की सनकीपन की बातें लगातार सामने आती रहती हैं. इस बार वह फिर अपने एक फैसले को लेकर चर्चा में है. ताजा सूचना के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने अपने एक निकट सहयोगी को दंडस्वरूप खेतों में काम करने के लिए भेज दिया है. सहयोगी पर आरोप है कि उसने एक जल विद्युत केंद्र निर्माण परियोजना को ठीक से नहीं संभाला.

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग-उन उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग-उन
संदीप कुमार सिंह
  • सियोल,
  • 25 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की सनकीपन की बातें लगातार सामने आती रहती हैं. इस बार वह फिर अपने एक फैसले को लेकर चर्चा में है. ताजा सूचना के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने अपने एक निकट सहयोगी को दंडस्वरूप खेतों में काम करने के लिए भेज दिया है. सहयोगी पर आरोप है कि उसने एक जल विद्युत केंद्र निर्माण परियोजना को ठीक से नहीं संभाला.

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव चो रयोंग-हाए किसी अज्ञात प्रांत में खेत पर फिर से शिक्षा ले रहे हैं. यह नौबत इसलिए आई, क्योंकि उन्हें नवनिर्मित जल विद्युत केंद्र में हुए जल रिसाव के लिए जिम्मेदार पाया गया है.

दक्षिण कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एनआईएस ने सांसदों को बताया कि यह विद्युत केंद्र उत्तर कोरिया की चीन सीमा पर स्थित है. साथ ही यह भी कहा कि किम और चो के बीच मतभेद भी थे.

इससे पहले जोंग ने नॉर्थ कोरिया के वाइस प्रीमियर चोई योंग-गोन को अपनी आलोचना करने के जुर्म में मौत की सजा दे दी थी.

एक मौके पर किम जोंग उन ने सेना के एक और अधिकारी की हत्या के आदेश दिए थे. सेना में उप प्रमुख सो होंग चांग पर जवानों को खाने में भरपूर मात्रा में चावल न देने का आरोप था तो तानाशाह ने अधिकारी और उसके सहयोगियों की हत्या का आदेश ही दे दिया था. इससे पहले किम ने रक्षा प्रमुख ह्योन योन्ग चोल को मीटिंग के दौरान सोने के आरोप में सरेआम तोप से उड़वा दिया था.

इनपुट IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement