Advertisement

सीलिंग से खुद एमसीडी भी परेशान, बुलाई आपात बैठक

नॉर्थ एमसीडी स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने तो बाकायदा शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि व्यापारियों के ऊपर सीलिंग की जो तलवार लटक रही है उससे उन्हें कैसे बचाया जाए.

नॉर्थ एमसीडी ने बुलाई बैठक नॉर्थ एमसीडी ने बुलाई बैठक
जावेद अख़्तर/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:38 AM IST

दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चल रही सीलिंग भले ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर हो रही है लेकिन विपक्ष इसके लिए बीजेपी शासित एमसीडी को ज़िम्मेदार बताते हुए हमलावर है. नॉर्थ एमसीडी स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने तो बाकायदा शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि व्यापारियों के ऊपर सीलिंग की जो तलवार लटक रही है उससे उन्हें कैसे बचाया जाए.

Advertisement

साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के निर्देश पर जो सीलिंग हो रही है उसमें व्यापारियों को कम से कम 24 घंटे का नोटिस देने की गुजारिश कमेटी से की जाने पर भी चर्चा होगी.

गुरुवार को मेहरचंद मार्केट में हुई सीलिंग

साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी और छतरपुर के बाद बुधवार को साउथ एमसीडी ने मेहरचंद मार्केट में बड़ा सीलिंग अभियान चलाया. ये कार्रवाई भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मोनिटरिंग कमेटी के निर्देश पर की गई. यहां करीब 135 दुकानों के ग्राउंड फ्लोर को छोड़ उनके बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर में बने अवैध निर्माण को सील कर दिया गया.

सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य भी मेहरचंद मार्केट में ही मौजूद रहे. आपको बता दें कि लोधी रोड कॉलोनी में बना मेहरचंद मार्केट काफी पुराना और इलाके का मशहूर मार्केट है. यहां करीब 150 से ज्यादा दुकानें हैं जिनमें से 135 के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई.

Advertisement

हालांकि कार्रवाई की जद में मेहरचंद मार्केट में बने बैंक भी आ रहे थे लेकिन उन बैंकों को उनका सामान समेटने के लिए कुछ दिनों का वक़्त दिया गया है जिसके बाद अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement