Advertisement

महंगा खिलौना नहीं, आत्मविश्वास देते हैं कम आय वाले माता-पिता

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि उच्च आय पर‍िवारों के मुकाबले कम आय वाले माता-पिता अपने बच्चों को ज्यादा आत्मविश्वास देते हैं. जानिये कैसे बढ़ जाता है इनका आत्मविश्वास...

Happy child with mother Happy child with mother
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

कम आय या मध्ययम आय वाले माता-पिता भले ही अपने बच्चों को महंगे खि‍लौने न दे पाएं. पर वो अपने बच्चों को निश्च‍ित तौर पर ज्यादा आत्मविश्वास के साथ जीना जरूर सि‍खा देते हैं.

यह बात अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी द्वारा की गई एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में कही गई है.

...तो इसलिए ज्यादा तेज दिमाग होते हैं प्री मैच्योर बच्चे

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार उच्च आय वर्ग वाले माता-पिता के मुकाबले कम आय या मध्ययम आमदनी वाले माता-पिता अपने बच्चों को ज्यादा समय देेते हैं. इस वर्ग की कामकाजी महिलाएं भी अपने बच्चों को ज्यादा समय देने के लिए प्रयासरत रहती हैं.

बच्चों की आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है स्मार्टफोन

रिपोर्ट के अनुसार कम आमदनी वाले पर‍िवारों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी ज्यादा सजगता देखी गई है. चुकी वो अपने बच्चों को खुद ही पढ़ाना पसंद करते हैं, इसलिए अपने बच्चों की कमजोरियों और कमियों को बेहतर समझ पाते हैं.

ऐसे में समय रहते माता-पिता अपने बच्चों की कमियों को दूर करने की काेश‍िश करते हैं. इससे बच्चे का अत्म-बल और आत्मविश्वास बढ़ता है.

बच्चों को एलर्जी से बचाने के लिए बचपन से खिलाएं मूंगफली

इससे पहले किए गए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने दावा किया था कि जिन बच्चों के पिता होम वर्क कराने में मदद करते हैं, उनका स्कूल में प्रदर्शन बेहतर होता है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement