Advertisement

पारस छाबड़ा को छोड़ जसलीन ने किया शहनाज गिल के भाई संग रोमांटिक डांस, वीडियो

Mujhse Shaadi Karoge जसलीन मथारू और शहनाज के भाई शाहबाज बदेशा का डांस वीडियो चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में रोहनप्रीत रोमांटिक सॉन्ग गा रहे हैं और जसलीन शाहजाब को डांस सिखा रही हैं.

Mujhse Shaadi Karoge: जसलीन मथारू Mujhse Shaadi Karoge: जसलीन मथारू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के लिए पार्टनर ढूंढने का सिलसिला जारी है. कंटेस्टेंट्स कई मजेदार टास्क के साथ साथ लड़ाई झगड़े भी कर रहे हैं. इसके अलावा कंटेस्टेंट्स मस्ती मजाक और एक-दूसरे की खिंचाई भी खूब करते हैं.

इन दिनों जसलीन मथारू और शहनाज के भाई शाहबाज बदेशा का रोमांटिक डांस वीडियो चर्चा में बना हुआ है. अनसीन अनदेखा वीडियो में रोहनप्रीत रोमांटिक सॉन्ग गा रहे हैं और जसलीन शाहजाब को डांस सिखा रही हैं. जसलीन और शाहबाज का रोमांटिक डांस देख बाकी घरवाले मजे ले रहे हैं. शुरुआत में जसलीन के करीब आने पर शाहबाज थोड़ा असहज जरूर हो गए थे. लेकिन बाद में शहबाज कंफर्टेबल हो गए.

Advertisement

कंटेस्टेंट ने शहनाज गिल को बताया बायस्ड, कहा- आप मुझे शादी के लिए पसंद नहीं आईं

जब शाहबाज और जसलीन डांस कर रहे थे. उस वक्त पारस छाबड़ा भी वहीं मौजूद थे. बता दें, शो में जसलीन समेत बाकी लड़कियां पारस को इंप्रेस करने आई हैं. पारस की जसलीन संग नजदीकियां भी शो में कई बार देखी गई हैं. लेकिन अब तक शायद ही जसलीन और पारस में ऐसी रोमांटिक केमिस्ट्री देखी गई हो.

जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?

पारस को पसंद नहीं करते अनूप जलोटा

अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे पारस छाबड़ा जसलीन के लिए ठीक नहीं हैं. वे जसलीन के पारस संग शादी करने के फैसले से भी खुश नहीं हैं. अनूप ने कहा- मुझे नहीं पता था कि पारस ही वो लड़का है जो किसी एक कंटेस्टेंट से शादी करेगा. मैंने पारस के बारे में जो भी सुना है उसके बाद से मैं जसलीन के भविष्य को लेकर चिंतित हूं. मुझे पता चला है कि वो कैसे लड़कियों को स्विच करता है. उसके ट्रैक रिकॉर्ड से पता चलता है कि वो लॉयल नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement