Advertisement

ट्रेडफेयर पर नोटबंदी का असर, नहीं बिक रहा महंगा सामान

कर्नाटक पवेलियन में श्री राजेश्वरी सिल्क एंड साड़ी के स्टाल पर आपको ट्रेड फेयर की सबसे महंगी साड़ी मिल जायेगी जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये है.

सूना पड़ा है इस बार ट्रेडफेयर सूना पड़ा है इस बार ट्रेडफेयर
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

ट्रे़डफेयर में यूं तो आपको हर चीज मिल जायेगी लेकिन महिलाओं को जो चीजें सबसे ज्यादा लुभाती हैं वो है खूबसूरत साड़ी. कर्नाटक पवेलियन कांजीवरम साड़ी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. पवेलियन में बंगलौर से आये ट्रेडर्स कुछ बेहतरीन और कीमती कांजीवरम साड़ियां लेकर आये हैं, लेकिन इन साड़ियों के खरीददार मिलना इस बार ट्रेडर्स को थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

Advertisement

1 लाख 20 हज़ार की कांजीवरम साड़ी
कर्नाटक पवेलियन में श्री राजेश्वरी सिल्क एंड साड़ी के स्टाल पर आपको ट्रेड फेयर की सबसे महंगी साड़ी मिल जायेगी जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये है. इस कीमती साड़ी में करीब 1 ग्राम से ज्यादा गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है तो वही चांदी की परत से साड़ी की डिजाइनिंग की गई है. इस खूबसूरत और कीमती साड़ी के विक्रेता मंजुनाथ ने बताया की सोने और चांदी की जरी से बनाई गई इन साड़ियों को तैयार करने में डेढ़ महीने का वक्त लग जाता है.

लाखों में बिक रहे हैं संगमरमर के गणेश
हॉल नंबर 11 में आर्टिस्टिक स्टैच्यू की भरमार है, ट्रेडिशनल मूर्तियों से लेकर वुडेन क्राफ्ट में एक से बढ़कर एक स्टैच्यू मौजूद है. लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है श्री गणेश और लक्ष्मी की संगमरमर की मूर्ति. जिसकी कीमत 1 लाख रूपये है। सिंगल पीस संगमरमर को बहुत बारिकी से गणपति और लक्ष्मी का अवतार दिया गया है इसमें किसी तरह का कोई जॉइंट नहीं है. कारीगर के मुताबिक इसे तैयार करने में करीब 2 महीने का वक्त लगा.

Advertisement

40 हजार की किवीट शॉल
हैंडलूम पवेलियन पहाड़ी इलाके में किवीट जानवर पाए जाते हैं, यह दिखने में याक की तरह होता है. किवीट के बालों को इकट्ठा करके उसका शॉल बनाया जाता है. इसे तैयार करने में एक से दो दिन का समय लगता है, चरखे से बालों को धागे में बदला जाता है. इसके बाद शॉल तैयार किया जाता है.

महंगे विंटेज वॉच को खरीदने वाले भी नदारद
घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रॉयल लुक देती हैंडमेड विंटेज वॉच भी ट्रेड फेयर की शान बढ़ा रही है, ब्रास और वुड से बनी विंटेज वॉच की कीमत 2000 से 15 हजार तक है. लेकिन 1792 की इन विंटेज वॉच को भी नोटबंदी की वजह से खरीदार नहीं मिल रहे. जबकि ट्रेडर्स इन वॉचेस पर 10 से 20 फीसदी का डिस्काउंट भी दे रहे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में चल रहे ट्रेडफेयर पर इस बार नोटबंदी की मार पड़ती हुई दिख रही है, इस बार ट्रेडफेयर के कारोबार में भारी गिरावट है. हाल ही में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया नोटबंदी से आ रही समस्या को लेकर दुकानदारों से भी मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement