Advertisement

नोटबंदी से अकाली दल को पंजाब चुनाव में नुकसान का डर, केंद्र से जल्द हालात सुधारने को कहा

बीजेपी की गठबंधन सहयोगी शिअद के अध्यक्ष एवं पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से पंजाब के लोगों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं आज ही वित्मंत्री अरुण जेटली से बात करूंगा कि राज्य में कैश फ्लो बढ़ाया जाए.

अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने राज्य में जल्द कैश फ्लो दुरुस्त करने की मांग की अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने राज्य में जल्द कैश फ्लो दुरुस्त करने की मांग की
सबा नाज़
  • चंडीगढ़,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार जहां अब तक विपक्षी पार्टियों का निशाना झेल रही थी, वहीं अब उसकी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने भी अब इस फैसले को लेकर शिकायत शुरू कर दी है.

बीजेपी की गठबंधन सहयोगी शिअद के अध्यक्ष एवं पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से राज्य के लोगों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं आज ही वित्तमंत्री अरुण जेटली से बात करूंगा कि राज्य में कैश फ्लो बढ़ाया जाए.'

Advertisement

अकाली दल को नोटबंदी से लग रहा है नुकसान का डर
दरअसल पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चला रहे अकाली दल को लगने लगा है कि नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानियों की वजह से सरकार के उनकी वापसी संभावनाओं पर विपरीत असर पड़ेगा. इसी के मद्देनजर सुखबीर ने केंद्र सरकार से जल्द स्थिति संभालने को कहा है.

नोटबंदी को लेकर शिवसेना भी करती रही है प्रहार
बता दें कि शिअद अकेली बीजेपी की सहयोगी पार्टी नहीं, जिसने नोटबंदी के बाद के हालात को लेकर चिंता जताई है. इससे पहले बीजेपी की सबसे पुरानी गठबंधन सहयोग रही शिवसेना भी इसे लेकर नाराजगी जता चुकी है . शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था लोगों को फैसले से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उद्धव ने इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपको चुना आपने उन्हीं की आंखों में आंसू ला दिए जबकि आपकी जिम्मेदारी आंसू पोंछने की थी.

Advertisement

हालांकि नोटबंदी पर विपक्ष के सुर में सुर मिलाने वाली शिवसेना को प्रधानमंत्री मोदी ने मना लिया था. ऐसे में अब देखने है कि सुखबीर बादल की शिकायत को केंद्र सरकार कैसे दूर करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement