Advertisement

वैलेंटाइन डे पर सलमान का तोहफा, 'स्टार किड्स' को किया लॉन्च

सलमान खान ने अब तक बॉलीवुड में नए चेहरों को अपने होम प्रोडक्शन में मौका द‍िया है. जहीर इकबाल जल्द ही सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस की फिल्म नोटबुक में नजर आने वाले हैं. उनके साथ मोहनीश बहल की बेटी को सलमान खान लॉन्च कर रहे हैं.

फिल्म नोटबुक पोस्टर फिल्म नोटबुक पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

सलमान खान ने अब तक बॉलीवुड में नए चेहरों को अपने होम प्रोडक्शन में मौका द‍िया है. फिल्म लवयात्र‍ी में बहन अर्प‍िता के पत‍ि आयुष शर्मा को सलमान ने लॉन्च किया था. इसके बाद सलमान खान ने बीते साल मई में जहीर इकबाल को लॉन्च करने की घोषणा की थी. जहीर इकबाल जल्द ही सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस की फिल्म नोटबुक में नजर आने वाले हैं. उनके साथ मोहनीश बहल की बेटी को सलमान खान लॉन्च कर रहे हैं. दोनों स्टार किड्स को लॉन्च (स‍ितारों के बच्चे) करते हुए सलमान ने फिल्म का पहला पोस्टर वैलेंटाइन डे पर शेयर किया है.

Advertisement

सलमान खान ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, "ब‍िना मिले कभी प्यार हो सकता है? पेश कर रहा हूं, प्रनूतनत बहल, जहीर इकबाल. एक यूनीक लव स्टोरी, ज‍िसे न‍ित‍िन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 29 मार्च र‍िलीज होगी.  17 फरवरी को फ‍िल्म का ट्रेलर र‍िलीज होने जा रहा है." जहीर इकबाल ने पोस्टर शेयर करते हुए ल‍िखा, "नोट का पहला चैप्टर प्रेजेंट करने जा रहा हूं. पहली हर चीज यादगार होती है. पहले ये स‍िर्फ मेरी थी अब आप सबकी है."

प्रनूतन बहल ह‍िंदी स‍िनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नूतन की ग्रैंड डॉटर हैं और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी. मोहनीश बहल और सलमान खान को फिल्म हम आपके हैं कौन में पसंद किया गया था. फिल्म में सलमान ने मोहनीश के छोटे भाई प्रेम का रोल किया था.

बता दें सलमान खान ने मई में जहीर इकबाल की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए बताया था, 'कल देखना है ये लड़का आज कैसा दिखता है. बीते द‍िनों जहीर इकबाल और सोनाक्षी स‍िन्हा की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थीं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सोनाक्षी स‍िन्हा, जहीर को डेट कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement