Advertisement

अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी के मुंह में ठूंसे नोट और केचप...

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पश्चिमी जोन दफ्तर में पहुंच कर लोक रक्षक समिति के कार्यकर्ताओं ने जबरन अधिकारियों के मुंह में अचार ओर टोमेटो केचप वाले नोट डाले. अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:16 AM IST

अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के पश्चिमी जोन दफ्तर में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोकरक्षक समिति के कार्यकर्ताओं ने उन पर हल्ला बोल दिया. भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए इन कार्यकर्ताओं ने कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुंह में अचार ओर टोमेटो केचप के साथ-साथ 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट उनके मुंह में ठूंस दिए.

हंगामे की खबर के पर तुंरत ही शहर के वस्त्रापुर इलाके की पुलिस यहां पहुंची ओर लोक रक्षक समिति के अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. जबरन अधिकारियों के मुंह में अचार ओर टोमेटो केचप वाले नोट ठूंसे. जिस में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं.

Advertisement

लोक रक्षक समिति का कहना है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान छेड़ा है. समिति के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारी धर्मेन्द्र व्यास प्रॉपर्टी टैक्स की पेनाल्टी का सेटलमेंट करने के लिये रिश्वत मांग रहा था. उसी को सबक सिखाने के लिये समिति के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के साथ न सिर्फ सख्ती से पेश आए बल्कि उन्हें नोट भी खिलाए.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement