Advertisement

पोस्‍टर में अश्‍लीलता नहीं स्‍टोरी की डिमांड थी न्‍यूड सीन: आमिर खान

फिल्म एक्‍टर आमिर खान की आने वाली फिल्म पीके के विवादित पोस्टर को लेकर भले ही कई लोग नाराज हों, लेकिन खुद आमिर खान को इस पोस्टर में कोई अश्लीलता नजर नहीं आती और उनका मानना है कि जब दर्शक इस फिल्म को देखेगें तो उन्हे भी यह बात समझ आ जाएगी कि यह न्‍यूड सीन फिल्‍म की मांग था.

फिल्‍म पीके के पोस्‍टर में आमिर खान फिल्‍म पीके के पोस्‍टर में आमिर खान
aajtak.in
  • जाेधपुर,
  • 17 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 4:03 AM IST

आमिर खान की आने वाली फिल्म पीके के विवादित पोस्टर को लेकर भले ही कई लोग नाराज हों, लेकिन खुद  को इस पोस्टर में बॉलीवुड एक्‍टर को कोई अश्लीलता नजर नहीं आती. उनका मानना है कि जब दर्शक इस फिल्म को देखेगें तो उन्हें भी यह बात समझ आ जाएगी कि यह न्‍यूड सीन फिल्‍म की मांग थी.

आमिर खान ने पीके के विवादित पोस्टर पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही. आमिर ने कहा, 'जब लोग इस फिल्म को देखेगें तो उन्हें भी यह बात समझ में आ जाएगी'.

संसद तक पहुंचा आमिर खान का पोस्टर विवाद

Advertisement

इसके साथ साथ आमिर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जताई है. आमिर ने कहा कि पीके फिल्म करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और उनकी अब तक की सभी फिल्में एक तराजू में एक ओर जबकि पीके एक तरफ है.

जब रो पड़े आमिर खान

पूरी दुनिया के सामने शाहरुख खान ने उड़ाया आमिर खान का मजाक 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement