Advertisement

सुमित्रा महाजन ने कहा, पीएम के भाषण से नहीं हटेगा 'कुत्ता' शब्द

लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्ल‍िकार्जुन खड़गे के आरोप के जवाब में पीएम ने जो कुछ कहा वह कोई आरोप नहीं है, इसलिए पीएम के भाषण से कोई भी लाइन हटाने का सवाल ही नहीं.

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
मौसमी सिंह
  • ,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्ल‍िकार्जुन खड़गे के आरोप के जवाब में पीएम ने जो कुछ कहा वह कोई आरोप नहीं है, इसलिए पीएम के भाषण से कोई भी लाइन हटाने का सवाल ही नहीं.

आजतक ने जब उनसे पूछा कि कल खड़गे साहब के कुत्ते वाले भाषण के जवाब में पीएम ने जो कुछ कहा क्या उसे हटाना नहीं चाहिए था, उन्होंने कहा, ' आप देखिए खड़गे जी ने कहा कि हमारे वहां इतने लोगों ने कुर्बानी दी, आपके वहां किसी कुत्ते ने भी नहीं दी, तो कुत्ता शब्द कहना सही थोड़े है. पर उसके जवाब में पीएम ने सिर्फ यही कहा कि यह परंपरा हमारे यहां नहीं है. आपने जो बोला सामने वाले ने तो बस इतना ही कहा उसके जवाब में.'

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे यहां कुत्तों वाली परंपरा नहीं है. लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव की बहस का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के सोमवार को दिए भाषण पर पलटवार किया. खड़गे ने सोमवार को कहा था कि गांधी परिवार के लोगों ने देश के लिए जान दी, जबकि संघ परिवार से एक कुत्ता भी नहीं आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement