Advertisement

पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश की मौत

दिल्ली पुलिस के साथ एनकाउंटर मे आज सुबह तड़के एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि तीन बदमाश भागने मे कामयाब रहे. मारे गये बदमाश का नाम अभिषेक है. उस पर पहले से ही लूट, चोरी समेत आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.

गाड़ी लूटकर फरार हुए थे बदमाश गाड़ी लूटकर फरार हुए थे बदमाश
मुकेश कुमार/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

दिल्ली पुलिस के साथ एनकाउंटर मे आज सुबह तड़के एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि तीन बदमाश भागने मे कामयाब रहे. मारे गये बदमाश का नाम अभिषेक है. उस पर पहले से ही लूट, चोरी समेत आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सुबह पांच बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश द्वारका से एक गाड़ी लूटकर फरार हुए हैं. इसके बाद हर एक पिकेट और थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया. बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस जब कंझावला इलाके की सुनसान जगह पर पहुंची, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया.

बदमाशों की जवाबी कार्यवाही में एसएचओ उत्तम नगर सहित पुलिस टीम ने भी फायर किया. इसमें एक हवलदार की गोली अभिषेक नामक बदमाश को लग गई. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इसी बीच कई बदमाश भागने मे कामयाब रहे. सभी आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement