Advertisement

एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक खूंखार अपराधी को मार गिराया है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. यह मुठभेड़ दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से की थी. इसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक खूंखार अपराधी को मार गिराया है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. यह मुठभेड़ दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से की थी. इसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक अपराधी के पास से पिस्टल बरामद की है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में उपायुक्त पी एस कुशवाह ने बताया कि शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में 30 वर्षीय शमीम को मार गिराया गया है. इस अभियान में यूपी पुलिस की विशेष अभियान समूह एसओजी का एक कांस्टेबल जख्मी हो गया. शमीम और उसके साथियों की दरियागंज में सितंबर 2016 में हुई लूट के सिलसिले में तलाश थी.

इसी बीच दिल्ली पुलिस को शमीम और उसके साथी का मुजफ्फरनगर में होने का पता चला. इस बाबत यूपी पुलिस को सूचित किया गया. फिर यूपी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने शमीम और उसके एक साथ को घेर लिया. दोनों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी.

स्पेशल सेल के निरीक्षक शिव कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जबकि मुठभेड़ में एसओजी के कांस्टेबल अशोक खारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मुठभेड़ में शमीम जख्मी हो गया था. उसे इलाके के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसका दूसरा साथी वहां से भागने में कामयाब रहा.

Advertisement

शमीम के पास से एक नौ एमएम की पिस्तौल बरामद की गई है. शमीम 14 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिया था. दिल्ली पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था, जबकि यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की थी. शमीम को 2007 में पहली बार गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement